मुरैना।इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के गोदाम में बुधवार दोपहर को अचानक आग लग गई. आधा दर्जन फायर ब्रिगेड गाड़ियों के पानी डालने के बाद भी आग पर काबू नहीं हो सका. वहीं, आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए. जिसके बाद आग बुझाने के लिए जौरा के अलावा मुरैना, कैलारस और गेल इंडिया के प्लांट से भी फायर ब्रिगेड मंगाई गई.
ऊंची लपटें देखकर मची अफरातफरी
जौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले छैरा बिलगांव के बीच नेशनल हाईवे 552 के किनारे आरआर रिसोर्ट में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड कंपनी ने अपना गोदाम बनाया है. इस क्षेत्र में पीएनजी की पाइप लाइन बिछाने का काम चल रहा है, जिसके चलते गोदाम में बड़ी संख्या में पीएनजी के पाइप रखे हुए थे. जहां बुधवार को अचानक आग लग गई और बिल्डिंग के अंदर से आग की ऊंची लपटें उठने लगी, जिसे देख लोगों में दहशत फैल गई. आगजनी की घटना में करोड़ों का नुकसान होने की बात कही जा रही है.
ये भी पढ़ें: |