मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुरैना में IOCL के स्टोरेज में भीषण आग, लपटें उठते देख फैली दहशत, करोड़ों का माल राख - Morena IOCL storage fire

मुरैना में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) के गोदाम में अचानक आग लग गई. जौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पीएनजी पाइप लाइन बिछाने का काम किया जा रहा है. इस कारण गोदाम में बड़ी संख्या में पीएनजी पाइप रखे थे. आग से करोड़ों रुपए के नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है.

Fire broke out in the warehouse of Indian Oil Corporation Limited
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के गोदाम में लगी आग (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 12, 2024, 5:13 PM IST

मुरैना।इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के गोदाम में बुधवार दोपहर को अचानक आग लग गई. आधा दर्जन फायर ब्रिगेड गाड़ियों के पानी डालने के बाद भी आग पर काबू नहीं हो सका. वहीं, आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए. जिसके बाद आग बुझाने के लिए जौरा के अलावा मुरैना, कैलारस और गेल इंडिया के प्लांट से भी फायर ब्रिगेड मंगाई गई.

इंडियन ऑयल के स्टोरेज में आग लगने से करोड़ों का नुकसान (ETV Bharat)

ऊंची लपटें देखकर मची अफरातफरी

जौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले छैरा बिलगांव के बीच नेशनल हाईवे 552 के किनारे आरआर रिसोर्ट में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड कंपनी ने अपना गोदाम बनाया है. इस क्षेत्र में पीएनजी की पाइप लाइन बिछाने का काम चल रहा है, जिसके चलते गोदाम में बड़ी संख्या में पीएनजी के पाइप रखे हुए थे. जहां बुधवार को अचानक आग लग गई और बिल्डिंग के अंदर से आग की ऊंची लपटें उठने लगी, जिसे देख लोगों में दहशत फैल गई. आगजनी की घटना में करोड़ों का नुकसान होने की बात कही जा रही है.

ये भी पढ़ें:

BJP नेता की केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग, 10 किमी दूर से दिखाई दे रहा धुएं का गुबार

विदिशा में पूर्व विधायक शशांक भार्गव की फैक्टरी में भीषण आग, जहरीले धुएं के गुबार से अफरातफरी

एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू

मुरैना, कैलारस और गेल इंडिया के प्लांट से फायर ब्रिगेड पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया. आग कैसे लगी इस बात की जानकारी अभी सामने नहीं आई है. वहीं, एडीएम सीबी प्रसाद ने बताया कि "प्लास्टिक के पाइप में आग लगने के बाद आग तेजी से बढ़ती जा रही थी, लेकिन फायरकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है, और इसमे कोई जनहानि नहीं हुई है.इस आगजनी में कितना नुकसान हुआ इसका अभी सही आकलन नहीं किया गया है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details