मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुरैना के पोरसा में मूसलाधार बारिश, घरों-दुकानों में घुसा पानी, अस्पताल के वार्ड भी लबालब - morena heavy rain - MORENA HEAVY RAIN

मुरैना जिले के पोरसा में मंगलवार दोपहर बाद मूसलाधार बारिश हुई. इससे घरों व दुकानों में पानी भर गया. पोरसा अस्पताल में भी पानी भर गया. अस्पताल में भर्ती मरीजों के बेड भी पानी में एक फीट तक डूब गए. वार्ड व डॉक्टरों के कक्ष पानी से लबालब हो गए.

morena heavy rain
पोरसा में अस्पताल के वार्ड भी पानी से लबालब (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 24, 2024, 10:49 AM IST

मुरैना।मुरैना जिला मुख्यालय पर मंगलवार सुबह 10 मिनट के लिए अच्छी बारिश हुई. दूसरी ओर, जिले की पोरसा जनपद में मुसीबत की बारिश ने लोगों को परेशान कर डाला. इतनी जोरदार बारिश हुई कि नगर के सभी इलाके जलमग्न हो गए. अस्पताल, दुकान और घरों में पानी घुस गया, जिससे लोगों को देर शाम तक जूझना पड़ा. बारिश ने नगर पालिका के सफाई अभियान की भी पोल खोलकर रख दी. घरों, दुकानों में पानी भरने से लोगों में भारी गुस्सा देखने को मिला.

मुरैना के पोरसा में मूसलाधार बारिश (ETV BHARAT)

पोरसा का पूरा स्वास्थ्य केंद्र पानी से लबालब

पिछले एक सप्ताह से भीषण गर्मी और उमस से परेशान लोगों को मंगलवार को कुछ राहत मिली. जिला मुख्यालय पर देर रात को हल्की बारिश हुई तो सुबह 10 मिनट के लिए जोरदार बारिश होने से लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली, लेकिन दोपहर होते-होते सूर्यदेव फिर से गर्म होने लगे और लोग उमश से परेशान दिखाई दिए. इधर, जिले की पोरसा जनपद में मंगलवार की दोपहर काफी देर तक मूसलाधार बारिश हुई. जिससे पूरा नगर पानी में तैरता हुआ नजर आया. जोरदार बारिश से हालात यह निर्मित हो गए कि स्वास्थ्य केंद्र के अंदर मरीज को भर्ती करने वाले वार्ड एवं डॉक्टर के कक्ष पानी से लबालब हो गए.

मुरैना के पोरसा में सड़कों पर जलभराव (ETV BHARAT)
वार्ड व डॉक्टरों के कक्ष पानी से लबालब हो गए (ETV BHARAT)

ALSO READ:

खरगोन जिले में दो दिन से मूसलाधार बारिश, बांकुर नदी किनारे खड़ा टैंकर बाढ़ में बहा

मध्य प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर जारी, प्रदेश में औसत से अधिक बरसात, रेड अलर्ट पर ये जिले

दुकानों व घरों में घुसा पानी
पोरसा में तेज बारिश से घरों में घुसा पानी (ETV BHARAT)
पोरसा में दुकानों में घुसा पानी (ETV BHARAT)

पोरसा की अस्पताल रोड, गांधी नगर, अम्बाह रोड, भिंड रोड, पुराना थाना परिसर, सब्ज़ीमंडी सहित सभी इलाकों में जलभराव हो गया. लोगों की दुकान व घरों में पानी घुस गया और काफी नुकसान हुआ. बारिश के दौरान पुलिस क्वार्टर भी नहीं बच्चे और उनमें भी पानी भर गया. पोरसा के लोगों का कहना है कि नगर पालिका द्वारा बरसात से पूर्व नाले नालियों की सफाई नहीं कराई गई. जिस कारण पानी का निकासी नहीं हो पा रहा है. शहर में जलभराव की समस्या से निपटने के लिए नगर पालिका के पास कोई इंतजाम नहीं हैं. वहीं, मौसम विभाग का कहना है कि बुधवार को भी तेज बारिश के आसार हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details