मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुरैना में मेमू ट्रेन का समारोह क्यों हुआ निरस्त, बीजेपी बचाव में उतरी तो कांग्रेस आक्रामक - Gwalior Shivpuri MEMU Train

ग्वालियर से जोरा के बीच चलने वाली ग्वालियर-शिवपुरी मेमू ट्रेन को कैलारस तक नियमित करने को लेकर 19 सितंबर को होने वाला कार्यक्रम निरस्त कर दिया गया. इस मामले में बीजेपी सफाई दे रही है तो कांग्रेस ने बीजेपी ने गुटबाजी का आरोप लगाया है.

Gwalior Shivpuri MEMU Train
मेमू ट्रेन का समारोह निरस्त, बीजेपी बचाव में उतरी (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 20, 2024, 1:43 PM IST

Updated : Sep 20, 2024, 2:58 PM IST

मुरैना।मुरैना जिला कांग्रेस नेताओं का कहना है कि भाजपा संगठन में गुटबाजी है. जब से ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा में अपने तमाम समर्थकों के साथ आए हैं, तभी से गुटबाजी जारी है. स्थिति यह है कि मुरैना जिले में कोई भी बड़ा प्रोजेक्ट धरातल पर आता है तो भाजपा के नेताओं में श्रेय लेने की होड़ मच जाती है. अब मेमू ट्रेन को लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया और नरेंद्र सिंह तोमर के समर्थको द्वारा लगातार बयानबाजी चल रही है. बता दें कि सिंधिया के समर्थक कैलाश चंद्र मित्तल द्वारा मेमू ट्रेन के कैलारस स्टॉपेज को लेकर 19 सितंबर को उद्घाटन किए जाने के लिए लगातार ज्योतिरादित्य सिंधिया को इसका श्रेय दिया जा रहा है, तो वहीं विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के खासमखास सांसद शिवमांगल सिंह तोमर के समर्थक अपने नेता के प्रयासों का फल इसे बता रहे हैं.

मुरैना कांग्रेस के शहर दीपक शर्मा (ETV BHARAT)

कांग्रेस नेताओं ने लगाया बीजेपी में गुटबाजी का आरोप

बीजेपी में मचे घमासान को लेकर कांग्रेस के शहर दीपक शर्मा का कहना है "दो बड़े नेता अहम की लड़ाई लड़ रहे हैं. इसलिए मेमू ट्रेन का कार्यक्रम स्थगित हो गया." उन्होंने कहा है "जनता ने चुना है और आपको पावर दिया है ट्रेन को किसी भी स्टेशन पर स्टॉपेज करना कोई बड़ी बात नहीं है. कांग्रेस ने अपने शासन में तमाम ट्रेन चलाई और स्टॉपेज दिए. दोनों नेताओं में अहम की लड़ाई चल रही है. जिसको लेकर 19 सितंबर को मेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखाने का ज्योतिरादित्य सिंधिया का कार्यक्रम भी स्थगित हुआ है."

कार्यक्रम निरस्त होने पर रेलवे ने जारी किया पत्र (ETV BHARAT)
मुरैना सांसद ने जारी किया पत्र (ETV BHARAT)

ये खबरें भी पढ़ें...

ग्वालियर की मशहूर ट्रेन को मिला नया स्टेशन, अब शिवपुरी से लेकर इन स्टेशनों पर दौड़ेगी गाड़ी

19 सितंबर से चलेगी जौरा-कैलारस मेमू ट्रेन, ज्योतिरादित्य सिंधिया दिखाएंगे हरी झंडी

भाजपा नेता बोले- रेलवे के तकनीकी कारण से कार्यक्रम निरस्त

इस मामले में भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ.योगेशपाल गुप्ता का कहना है "मेमू ट्रेन का कार्यक्रम रेलवे द्वारा स्थगित किया गया है. बताया गया है कि रेल ट्रेक की स्थिति अभी ठीक नहीं है. काम कराया जा रहा है. आगे इस कार्यक्रम को किया जायेगा. कांग्रेस जो आरोप लगा रही है वे निराधार हैं. बीजेपी कोई गुटबाजी नहीं है." वहीं, जिला मीडिया प्रभारी नीरज सिंह भदौरिया ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया "ग्वालियर-श्योपुर नैरोगेज को ब्रॉडगेज में परिवर्तित कराने के लिए कई साल पहले तत्कालीन केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने ग्वालियर से सबलगढ़ के बीच नैरोगेज ट्रेन में सफर कर आंदोलन किया था."

Last Updated : Sep 20, 2024, 2:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details