मुरैना : एक ओर मुरैना पुलिस द्वारा जिले में लगातार आपराधिक प्रवृत्ति वाले लोगों के बंदूक लाइसेंस निरस्त किए जा रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर खुशी के अवसर पर बंदूकबाजी का ट्रेंड सा चल पड़ा है. ताजा मामला जौरा थाना क्षेत्र के सिंघौरा गांव का बताया गया है, जहां एक सगाई समारोह में ताबड़तोड़ कई बंदूकों से लोगों ने खुले आम फायरिंग की. लगातार फायरिंग से कार्यक्रम में उपस्थित लोग तक दहशत में आ गए. फायरिंग करने वालों द्वारा लापरवाही से फायरिंग किए जाने का वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
कार्यक्रम के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग
वायरल वीडियो में देखने पर पता चलता है कि एक के बाद एक कई लोग बंदूकबाजी में एक दूसरे से कंपटीशन करते हुए नजर आ रहे हैं. यही वजह है कि एक फायरिंग करता है तो दूसरा व्यक्ति भी उसको देखते ही अपनी बंदूक को लोड करके हवा में राउंड दागते हुए नजर आता है.कई बंदूकों से कार्यक्रम के बीच में ताबड़तोड़ फायरिंग की जाती है. जिस लापरवाही से फायरिंग की गई, उससे बड़ी घटना भी हो सकती थी. वीडियो में नजर आता है कि कार्यक्रम के दौरान एक दर्जन से अधिक कारतूस फायर किए गए हैं.