मुरैना: जिले के बानमोर थाना क्षेत्र के अंतर्गत भारत फाइनेंस इन्क्लूजन लिमिटेड बानमोर में अपने अधिपत्य रखे सैकड़ों लोगों के 53 लाख से अधिक की रकम लेकर ब्रांच क्रेडिट मैनेजर फरार हो गया. जिसके विरुद्ध थाने में मामला दर्ज किया गया एवं पुलिस अधीक्षक ने मैनेजर पर 5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया. बानमोर थाना पुलिस ने इनामी मैनेजर को रविवार को सागर से गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उसके कब्जे से 13 लाख रुपए से अधिक की रकम बरामद की है.
ब्रांच क्रेडिट मैनेजर सागर से गिरफ्तार
बानमौर थाना प्रभारी अमित भदौरिया ने बताया कि, ''पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली की इस प्रकरण का आरोपी (ब्रांच क्रेडिट मैनेजर) बांदरी जिला सागर में मैजूद है. सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना बामौर पुलिस बांदरी जिला सागर पहुंची और दबिश देकर आरोपी ब्रांच क्रेडिट मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस टीम ने आरोपी मैनेजर के बंगरसिया भोपाल स्थित किराये के कमरे से कुल 13 लाख 70 हजार रुपये जप्त कर लिए हैं और शेष रकम के बारे में पूछताछ की जा रही है.''
Also Read: |