मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुरैना में ठगी की अजीब घटनाएं, ठगों के टारगेट पर किस्योस्क सेंटर संचालक ही क्यों - MORENA CHEATING CASES

मुरैना में सायबर ठगों से किस्योस्क सेंटर संचालकों में हड़कंप. ठगने का तरीका ऐसा कि आपका भी सिर चकरा जाए.

morena cheating cases
मुरैना में ठगी के शिकार क्योस्क सेंटर संचालक पुलिस के पास पहुंचे (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 7, 2025, 12:34 PM IST

मुरैना :मुरैना के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के दत्तपुरा इलाके में अनिल मित्तल की प्लाईबोर्ड की दुकान है. सोमवार सुबह अनिल के मोबाइल पर एक व्यक्ति ने कॉल करके बोला "25 प्लाईबोर्ड चाहिए." व्यापारी ने कहा "अभी मेरे पास कम हैं. दो-चार दिन बाद मिल सकेंगी." इस पर व्यक्ति ने कहा "पीपल वाली माता के पास अपने किसी आदमी को भेज दो, मैं उसे 20 हजार रुपए एडवांस दे देता हूं." दुकानदार ने अपने एक कर्मचारी को वहां भेजा. जब व्यापारी का कर्मचारी बताए गए स्थान पर पहुंचा तो उसे वह नहीं मिला.

ऑनलाइन सेंटर संचालक को बातों में फंसाया

इसके बाद व्यापारी के कर्मचारी ने प्लाईबोर्ड खरीदने के इच्छुक व्यक्ति को फोन लगाकर लोकेशन पूछी तो उसने बताया "वहां पलक ऑनलाइन सेंटर की दुकान है, उस दुकानदार से बात करा दो." व्यापारी का कर्मचारी पलक ऑनलाइन सेंटर पर पहुंचा और वहां के संचालक कुलदीप मौर्य से खरीदार की बात कराई. खरीदार ने कुलदीप से कहा "तुम मेरे खाते में 20 हजार डाल दो, जो लड़का आया है, उससे नगद रुपए ले लेना." इस पर कुलदीप ने लड़के से कुछ नहीं पूछा और रुपए डाल दिए.

पुलिस ने ठग के मोबाइल नंबर को ट्रैस किया

इसके बाद व्यापारी के कर्मचारी से उसने रुपये मांगे तो उसने कहा "वह खुद एडवांस लेने आया है." अब कुलदीप समझ गया कि उसके साथ ठगी हो गई है. पीड़ित दोनों दुकानदार कोतवाली पहुंचे और पुलिस को शिकायत की. इस मामले में कोतवाली थाना प्रभारी दीपेन्द्र यादवने बताया "उस मोबाइल नंबर को ट्रेस करवाया जा रहा है." बता दें कि एक सप्ताह पूर्व 27 दिसंबर 2024 को इसी प्रकार की ठगी होटल संचालक के साथ हो चुकी है.

होटल संचालक के ऐसे फंसाया जाल में

सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में एसपी बंगले के सामने संचालित अमृतसरी होटल के संचालक किशनसिंह तोमर के पास मोबाइल नंबर-8238315397 से 27 दिसंबर को ठग ने कॉल करके कहा "मुझे 28 दिसंबर को पार्टी ऑर्गेनाइज करानी है, जिसके लिए 100 लोगों का खाना बनवाना है." खाना बनाने का सौदा 20 हजार में तय हुआ तो ठग ने कहा "आप भुगतान के लिए न्यू हाउसिंग बोर्ड स्थित कियोस्क सेंटर पर चले जाओ." होटल संचालक किशन सिंह तोमर कियोस्क सेंटर पर पहुंचे. यहां से उन्होंने ठग को कॉल बैक किया तो उसने कहा कि आप मेरी बात कियोस्क सेंटर संचालक से करवा दीजिए.

होटल संचालक के बहाने कियोस्क सेंटर संचालक को ठगा

इसके बाद कियोस्क सेंटर पर बैठे मोनू से होटल संचालक ने बात कराई तो ठग ने उससे कहा "तुम मेरे अकाउंट में 22 हजार रुपए ट्रांसफर कर दो." कियोस्क सेंटर संचालक ने मोबाइल पर बात कर रहे ठग के कहे अनुसार रुपए ट्रांसफर कर दिए. मोनू ने होटल संचालक से रुपए मांगे तो वह भी यही बोला कि मैं तो एडवांस लेने आया था. अब इसी प्रकार की दूसरी घटना होने से पुलिस परेशान है. माना जा रहा है कि इन दोनों घटनाओं को एक ही व्यक्ति ने अंजाम दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details