मुरैना से कांग्रेस विधायक के बड़े बोल, कहा-मरते दम तक हम कमलनाथ के साथ रहेंगे और वो हमारे साथ - MLA rajendra mandloi statement
Congress MLA Statement on Kamal Nath: कमलनाथ के बीजेपी ज्वाइन करने की सुगबुगाहट भले ही तेज हो लेकिन एमपी के कांग्रेस विधायकों का मानना है कि उन्होंने अभी तक ऐसा कुछ नहीं कहा है. वैसे हम मरते दम तक उनके साथ रहेंगे और वो हमारे साथ.
मुरैना। पिछले कुछ दिनों से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की अफवाहें राजनीतिक गलियारों में जोर-शोर से चल रही हैं. इसमें कितनी सच्चाई है इसे लेकर कांग्रेसी विधायकों के अपने अपने तर्क हैं. मुरैना से कांग्रेस विधायक का कहना है कि कमलनाथ ने तो अभी तक बीजेपी में जाने की बात कही ही नहीं है. वहीं बड़वानी विधायक का भी मानना है कि फिलहाल ऐसा कुछ नहीं है.
'यह तो मीडिया का षडयंत्र है'
मुरैना से कांग्रेस विधायक दिनेश गुर्जर का कहना है कि "अभी तक ना तो किसी कार्यकर्ता ने और ना ही स्वयं कमलनाथ ने बीजेपी में जाने की बात कही है. यह तो मीडिया द्वारा चलाया जा रहा षड्यंत्र है, जो कुछ नेताओं के कहने पर किया जा रहा है. उन्होंने पार्टी के लिए खून-पसीना बहाया है. वे जोड़ने वाले नेता हैं. उनके बीजेपी में जाने की बात का मैं खंडन करता हूं. वे हमारे नेता हैं जहां भी रहेंगे मरते दम तक साथ रहेंगे."
'कांग्रेस के सच्चे सिपाही हैं'
विधायक दिनेश गुर्जर ने कहा कि यदि कमलनाथ बीजेपी में शामिल होंगे तो उनको कोई रोक भी नहीं सकता है. वैसे वे कांग्रेस के सच्चे सिपाही हैं. उन्होंने पार्टी के लिए बूथ लेबल से लेकर प्रदेश स्तर तक लाखों कार्यकर्ताओं को जोड़ा है. उन्होंने विषम परिस्थितियों में भी कांग्रेस को उबारा है. कांग्रेस के कुछ प्रवक्ता अनर्गल अफवाहें फैला रहे हैं. पार्टी हाई कमान को ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करना चाहिए.
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के भाजपा ज्वाइन करने की खबरों के बीच कांग्रेस विधायक राजेंद्र मंडलोई ने खबरों को अफवाह बताया है. मंडलोई ने दावा किया महाराज के समय भी क्षेत्र से कोई नेता नहीं टूटा था और अगर अभी कोई नेता जाता है तो भी कांग्रेस के तीनों विधायक कांग्रेस समर्पित हैं और कांग्रेस के साथ हैं. उन्होंने कहा कि बाला बच्चन जो कमलनाथ के बेहद करीबी हैं वह भी ऐसी किसी बात से इनकार कर रहे हैं.