मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुरैना विस्फोट कांड के आरोपी पुलिस की गिरफ्त में, मकान मालिक के बेटे करते थे काला कारोबार

मुरैना विस्फोट कांड में पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार, मां-बेटी सहित 4 महिलाओं की हुई थी मौत

MORENA BLAST INCIDENT UPDATE
मुरैना में विस्फोट के कारण क्षतिग्रस्त हो गए थे 4 मकान (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 28, 2024, 1:32 PM IST

मुरैना: सिटी कोतवाली क्षेत्र की राठौर कॉलोनी में सोमवार-मंगलवार की रात विस्फोट होने के कारण 4 मकान ध्वस्त हो गए थे. इस हादसे में 4 महिलाओं की दबकर मौत हो गई, जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. पुलिस ने 48 घंटे की कवायद के बाद 8 नामजद आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न मामला दर्ज किया है, जिसमें से 3 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं. बाकी लोगों की तलाश जारी है. इस विस्फोट के मामले को लेकर पुलिस ने कई खुलासे किए हैं.

विस्फोट के कारण क्षतिग्रस्त हो गए थे 4 मकान

पुलिस के मुताबिक, जिस मुंशीलाल राठौर के मकान में धमाका हुआ है, उसके दोनों लड़के अपने साथियों के साथ बारूद और पटाखे लाते थे. घर में भण्डारण के साथ ही ग्राहकों के ऑर्डर पर यह सामान सप्लाई किया जाता था. मुरैना एसपी समीर सौरभ ने बुधवार को बताया, ''सोमवार-मंगलवार की रात एक विस्फोट के कारण 4 मकानों के क्षतिग्रस्त होने की घटना घटित हुई थी. उक्त घटना में मां-बेटी सहित 4 महिलाओं की मृत्यु हो गई और 5 लोग घायल हैं. मृतकों के घरवालों ने लिखित शिकायत दर्ज कराई कि आकाश राठौर नामक व्यक्ति ने अपने रिश्तेदार व अन्य साथियों के साथ मिलकर अवैध रूप से निर्मित पटाखे व बारूद का भण्डारण अपने घर में करके रखा था. इन्हीं में विस्फोट होने के कारण ये घटना घटित हुई.

जानकारी देते हुए मुरैना एसपी समीर सौरभ (ETV Bharat)

पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

मुरैना एसपी ने आगे बताया, ''थाना कोतवाली में 8 नामजद आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने आरोपी आकाश राठौर, पंकज राठौर, सद्दाम हुसैन को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने पूछताछ के दौरान अवैध पटाखों व पटाखे बनाने की सामग्री रखे होने के संबंध में जानकारी दी है, जिसको बरामद किए जाने की कार्रवाई जारी है. गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेशकर पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी.''

मुरैना एसपी समीर सौरभ ने की प्रेस कांन्फ्रेस (ETV Bharat)

किस वजह से हुआ ब्लास्ट

एसपी ने कहा, ''प्रकरण में फरार 3 आरोपीगण लल्ला उर्फ इकबाल खान, पप्पू उर्फ शौकीन खान व भूरी खान की गिरफ्तारी होना शेष है, जिनकी गिरफ्तारी हेतु प्रयास जारी हैं. पकडे़ गए लोगों की निशांदेही पर हमने जौरा कस्बे से 5 किलो पोटाश और सबलगढ़ में 16 किलो पोटाश मिला है और हम इनसे लगातार पूछताछ कर रहे हैं.'' पुलिस जांच में अभी तक यह खुलासा नहीं कर पाई है कि ब्लास्ट किस वजह से हुआ था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details