मुरैना: सिटी कोतवाली क्षेत्र की राठौर कॉलोनी में सोमवार-मंगलवार की रात विस्फोट होने के कारण 4 मकान ध्वस्त हो गए थे. इस हादसे में 4 महिलाओं की दबकर मौत हो गई, जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. पुलिस ने 48 घंटे की कवायद के बाद 8 नामजद आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न मामला दर्ज किया है, जिसमें से 3 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं. बाकी लोगों की तलाश जारी है. इस विस्फोट के मामले को लेकर पुलिस ने कई खुलासे किए हैं.
विस्फोट के कारण क्षतिग्रस्त हो गए थे 4 मकान
पुलिस के मुताबिक, जिस मुंशीलाल राठौर के मकान में धमाका हुआ है, उसके दोनों लड़के अपने साथियों के साथ बारूद और पटाखे लाते थे. घर में भण्डारण के साथ ही ग्राहकों के ऑर्डर पर यह सामान सप्लाई किया जाता था. मुरैना एसपी समीर सौरभ ने बुधवार को बताया, ''सोमवार-मंगलवार की रात एक विस्फोट के कारण 4 मकानों के क्षतिग्रस्त होने की घटना घटित हुई थी. उक्त घटना में मां-बेटी सहित 4 महिलाओं की मृत्यु हो गई और 5 लोग घायल हैं. मृतकों के घरवालों ने लिखित शिकायत दर्ज कराई कि आकाश राठौर नामक व्यक्ति ने अपने रिश्तेदार व अन्य साथियों के साथ मिलकर अवैध रूप से निर्मित पटाखे व बारूद का भण्डारण अपने घर में करके रखा था. इन्हीं में विस्फोट होने के कारण ये घटना घटित हुई.