मुरैना: मुरैना में कांग्रेस नेताओं ने शिकायत की है कि उन्हें बीजेपी द्वारा जबरन भाजपा का सदस्य बना दिया गया जबकि वे कांग्रेस के सक्रिय सदस्य हैं. उन्हें बिना मिस्ड कॉल किए ही सीधे भाजपा का सदस्यता क्रमांक आ गया. कांग्रेसियों का आरोप है कि भाजपा का सदस्यता अभियान में फर्जीवाड़ा हो रहा है और उन्होंने एफआईआर के लिए सिटी कोतवाली थाने में शिकायती आवेदन दिया है.
कांग्रेसियों ने लगाए बीजेपी सदस्य बनाने का आरोप
कांग्रेस के जौरा विधायक पंकज उपाध्याय, कांग्रेस के प्रदेश सचिव जसवीर सिंह और पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया के मोबाइल पर भाजपा की ओर से मैसेज भेजा गया कि आपको भारतीय जनता पार्टी का सदस्य बनाया जाता है. जिसमें विधिवत सदस्यता क्रमांक भी दर्ज है. जैसे ही कांग्रेसियों के मोबाइल फोन पर इस तरह के मैसेज आए तो उन्होंने गुरुवार को सिटी कोतवाली थाने पहुंचकर थाना को आवेदन देकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करने की मांग की है. कांग्रेस नेता जसवीर गुर्जर ने कहा है कि "धोखाधड़ी का मामला दर्ज करने पुलिस को आवेदन दिया है यदि मामला दर्ज नहीं होता है तो मजबूरन आंदोलन करना पड़ेगा." वहीं इस मामले में कोतवाली थाना प्रभारी आलोक सिंह परिहारका कहना है कि "कांग्रेस के जसवीर गुर्जर ने आवेदन दिया है की उनको भाजपा द्वारा जबरन सदस्य बना दिया गया है. जिसका मोबाईल पर मैसेज आया है. हम जांच करा रहे है उसके बाद कार्रवाई की जायेगी."