ग्वालियर। अपराधों के लिए आज भी चंबल का नाम बदनाम है. यहां हत्या, लूट और डकैती जैसी वारदातें आम है, लेकिन इसी ग्वालियर चंबल अंचल के बदमाश अन्य राज्यों को भी टार्गेट करने लगे हैं. हाल ही में मुरैना के गैंग ने कर्नाटक के बैंगलोर में एक ज्वेलरी शॉप में लूट का प्रयास किया था. जिन्हें कर्नाटक से आयी पुलिस ने ग्वालियर से गिरफ्तार किया है.
बैंगलोर में ज्वेलरी शॉप में लूट का किया प्रयास
असल में शनिवार को अचानक कर्नाटक पुलिस की एक टीम ग्वालियर पहुंची. एसपी से मुलाकात की और ग्वालियर क्राइम ब्रांच की मदद से ग्वालियर स्टेशन से चार बदमाशों को गिरफ्तार किया. इसके बाद टीम तीन को आपने साथ कर्नाटक ले गई. ग्वालियर क्राइम ब्रांच के एडिशनल एसपी सियाज केएम ने बताया कि 'ये चारों आरोपी बैंगलोर में लूट करने गये थे, लेकिन उनका प्रयास सफल नहीं हुआ था. ये वारदात 14 मार्च को हुई थी. जब हेलमेट पहने चार बदमाशों ने कट्टे की दम पर कर्नाटक के बेंगलुरु में स्थित लक्ष्मी बैंकर्स एंड ज्वेलर्स को निशाना बनाया, लेकिन इसी बीच दुकान के एक कर्मचारी ने फायरिंग कर दी. गोली सीधा गैंग के एक सदस्य को लगी. जिससे वह घायल हो गया. अचानक हुई जवाबी कार्रवाई से बदमाश लुटेरे मौके से भाग खड़े हुए.'
ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर हुई गिरफ्तारी
घटना के बाद कर्नाटक पुलिस एक्टिव हुई और उन्हें जानकारी लगी कि आरोपी ट्रेन के जरिये ग्वालियर की ओर भागे हैं. जिस पर तुरंत कर्नाटक पुलिस ने इसकी सूचना ग्वालियर क्राइम ब्रांच से साझा की और एक टीम ग्वालियर पहुंची. ग्वालियर क्राइम ब्रांच और कर्नाटक पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन चलाकर चारों आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली.
नौकरी के नाम पर घर से गये थे आरोपी
चारों आरोपी मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के रहने वाले हैं. इसका खुलासा वारदात स्थल यानी ज्वैलरी शॉप पर लगे सीसीटीवी से हुआ. जिसकी फुटेज में बदमाश कैद हो गए थे. जिनमें से एक बदमाश की तस्वीर में चेहरा दिखाई दे गया था. जब कर्नाटक पुलिस ने क्राइम ब्रांच के रिकॉर्ड में उस तस्वीर को मैच किया तो आरोपी पर करीब 15 मामले मुरैना में दर्ज मिले. इसके बाद उसका रिकॉर्ड खंगाला गया, तो उसका पता भी मुरैना जिले का ही निकला. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की तो पता चला कि वे लोग मुरैना अपने घर से बैंगलोर नौकरी करने के बहाने गये थे.