रुद्रप्रयाग: सोमवार 23 दिसंबर सुबह से ही उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी तो निचले क्षेत्रों में बारिश हो रही है. केदारनाथ धाम में डेढ़ फीट से अधिक तक बर्फ जम चुकी है. बर्फबारी के बाद ऐसा लगा रहा है कि जैसे पूरी केदारनगरी ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है. बर्फबारी के कारण केदारनाथ धाम में चल रहे सभी प्रकार के पुनर्निर्माण कार्यों पर रोक लग गई है. धाम में चारों ओर अब सिर्फ बर्फ ही बर्फ दिखाई दे रही है.
दो दिनों से प्रकृति बर्फबारी के रूप में बाबा केदार का श्रृंगार कर रही है. पहाड़ों में सीजन की दूसरी बर्फबारी जमकर हुई है. खासकर केदारनाथ धाम में तो जमकर बर्फबारी हो रही है. केदारनगरी पूरी तरह बर्फ की सफेद चादर से लिपट गई है. धाम में चारों ओर सिर्फ बर्फ ही बर्फ दिखाई दे रही है.