उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रकृति बर्फबारी से कर रही बाबा केदार का श्रृंगार, केदारनाथ धाम में डेढ़ फीट से अधिक बर्फ - SNOWFALL IN KEDARNATH DHAM

उत्तराखंड में सोमवार से ही जबरदस्त बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी के कारण पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों में ठिठुरन भी बढ़ गई.

Etv Bharat
केदारनाथ में बर्फबारी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 24, 2024, 4:39 PM IST

Updated : Dec 24, 2024, 5:37 PM IST

रुद्रप्रयाग: सोमवार 23 दिसंबर सुबह से ही उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी तो निचले क्षेत्रों में बारिश हो रही है. केदारनाथ धाम में डेढ़ फीट से अधिक तक बर्फ जम चुकी है. बर्फबारी के बाद ऐसा लगा रहा है कि जैसे पूरी केदारनगरी ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है. बर्फबारी के कारण केदारनाथ धाम में चल रहे सभी प्रकार के पुनर्निर्माण कार्यों पर रोक लग गई है. धाम में चारों ओर अब सिर्फ बर्फ ही बर्फ दिखाई दे रही है.

दो दिनों से प्रकृति बर्फबारी के रूप में बाबा केदार का श्रृंगार कर रही है. पहाड़ों में सीजन की दूसरी बर्फबारी जमकर हुई है. खासकर केदारनाथ धाम में तो जमकर बर्फबारी हो रही है. केदारनगरी पूरी तरह बर्फ की सफेद चादर से लिपट गई है. धाम में चारों ओर सिर्फ बर्फ ही बर्फ दिखाई दे रही है.

प्रकृति बर्फबारी से कर रही बाबा केदार का श्रृंगार (ETV Bharat)

धाम में स्थित भवनों की छतों पर भी बर्फ की मोटी सफेद चादर जमी हुई है. बर्फबारी के कारण केदारनाथ धाम में चल रहे सभी प्रकार के पुनर्निर्माण कार्य फिलहाल बंद कर दिये गये हैं. यहां ठहरे मजदूर बर्फबारी बंद होने का इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि केदारनाथ धाम के अलावा रुद्रप्रयाग जिले के अन्य हिस्सों में भी अच्छी बर्फबारी हुई.

बर्फबारी के बाद जहां स्थानीय लोगों की थोड़ी मुश्किलें बढ़ी हैं तो वहीं पर्यटन कारोबारी और काश्तकारों से चेहरे खिले हैं. बर्फबारी नहीं होने से जहां पर्यटक उत्तराखंड का रुख नहीं कर रहे थे, तो वहीं फसलें भी सूखती जा रही थी.

पढ़ें--

Last Updated : Dec 24, 2024, 5:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details