प्रयागराज:महाकुंभ 2025 में अब तक विश्व के आधे से अधिक सनातन धर्मावलंबी आस्था की डुबकी लगा चुके हैं. यह सनातन संस्कृति की अद्वितीय आस्था और शक्ति को दर्शाता है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ये बातें कांची कामकोटि पीठ के शिविर में संतों को संबोधित करते हुए कही. सीएम योगी रविवार को महाकुंभ मेला क्षेत्र में पहुंचे. जहां वो सबसे पहले विष्णुस्वामी संप्रदाय की सतुआ बाबा पीठ पहुंचे, जहां उन्होंने महामंडलेश्वर संतोषाचार्य जी महाराज ‘सतुआ बाबा’ से भेंट की. इसके बाद वे कांची कामकोटि पीठ के शिविर पहुंचकर शंकराचार्य शंकर विजयेन्द्र सरस्वती से आशीर्वाद प्राप्त किया.
62 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई पावन डुबकी
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि अब तक 62 करोड़ से अधिक श्रद्धालु त्रिवेणी में स्नान कर चुके हैं और आने वाले दिनों में ये संख्या और बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में कोई ऐसा मत, मजहब या संप्रदाय नहीं, जहां निश्चित समय पर इतनी बड़ी संख्या में लोग अपनी आस्था व्यक्त करने के लिए इकट्ठा होते हों. महाकुंभ सनातन धर्म की दिव्यता और विराटता का प्रतीक है. सनातन धर्म और महाकुंभ से जुड़े हर आयोजन को भव्यता प्रदान करने के लिए सरकार संकल्पबद्ध है. सनातन धर्म से जुड़े किसी भी आयोजन के लिए हम पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करेंगे.