लखनऊ :अगर आप श्रमिक हैं और अपने क्षेत्र में कुशल हैं तो घबराइये नहीं, इजराइल जाने के लिए आपको एक और मौका मिलेगा. मंगलवार इजराइल जाने वाले कुशल श्रमिकों के स्किल टेस्ट के पहले चरण का समापन हो गया, वहीं दूसरे चरण में स्किल टेस्ट अब फरवरी में होंगे. जो श्रमिक पहले चरण में नहीं चुने गए अथवा रह गए हैं, वे सब दूसरे चरण में शामिल हो सकेंगे. यह जानकारी आईटीआई अलीगंज के ट्रेनिंग काउंसलिंग एंड प्लेसमेंट अफसर एमए खां ने दी.
4,980 कुशल श्रमिक चुने जाएंगे :ट्रेनिंग काउंसलिंग एंड प्लेसमेंट के अफसर एमए खां ने बताया कि भारत का इजराइल के साथ 10 हजार कुशल श्रमिक देने को लेकर एमओयू हुआ है. पहले चरण में 23 से 30 जनवरी के बीच कुल 7,094 श्रमिकों का स्किल टेस्ट हुआ, जिसमें 5,020 कुशल श्रमिकों को चुना गया. यह कुशल श्रमिक प्लास्टर, टाइल वर्क, फ्रेम वर्क एवं बार बेंडिंग से चुने गए हैं. अब दूसरे चरण की प्रक्रिया फरवरी में होगी और 4,980 कुशल श्रमिक चुने जाएंगे. फरवरी के दूसरे व तीसरे सप्ताह में स्किल टेस्ट शुरू होने की उम्मीद है.
दो हजार से ज्यादा श्रमिक लौटे वापस :एमए खां ने बताया कि रजिस्ट्रेशन के साथ वॉक इन श्रमिक भी दूसरे चरण में हिस्सा ले सकेंगे. पहले चरण में वॉक इन के साथ रजिस्ट्रेशन कराने वालों की संख्या एक दिन में तीन हजार के पार पहुंच रही थी, जिसके चलते आखिरी दिन भी वॉक इन आने वाले तकरीबन दो हजार से ज्यादा श्रमिकों को वापस लौटाना पड़ा. एक दिन में अधिकतम 1000 श्रमिकों के ही स्किल टेस्ट कराये जा सकते थे. इसके चलते वॉक इन श्रमिकों को रोका गया.
एनएसडीसी और पीबा टीम रही मौजूद :स्किल टेस्ट के दौरान राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) और इजराइल की पीबा टीम मौजूद रही. चुने गए श्रमिकों का इजराइल की पीबा एजेंसी के माध्यम से वेरिफिकेशन कर सत्यापन किया गया. स्किल टेस्ट को लेकर प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशक कुणाल सिल्कू ने आईटीआई प्रधानाचार्य राज कुमार यादव व टीम को बधाई दी. एमए खां ने बताया कि एक सप्ताह में चुने गए श्रमिकों का इजराइल से ऑफिशियल पत्र आ जाएगा. इसके बाद श्रमिक इजराइल रवाना होंगे. इन सभी श्रमिकों को इजराइल में 1 लाख 37 हजार रुपये प्रतिमाह का वेतन मिलेगा.
यह भी पढ़ें : बंधकों की रिहाई के लिए इजरायल-हमास के बीच बातचीत का नेतृत्व करेगा अमेरिका
यह भी पढ़ें : इंटरनेशनल कोर्ट ने गाजा में नरसंहार रोकने का इजराइल को दिया आदेश