शिमला: 2024 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी ने हिमाचल की चार लोकसभा सीटों पर लगातार तीसरी बार क्लीन स्वीप कर हैट्रिक लगाई थी. हमीरपुर संसदीय किला एक बार कांग्रेस के लिए अभेद्य रहा है. हमीरपुर संसदीय क्षेत्र अनुराग ठाकुर, सुखविंद्र सिंह सुक्खू, मुकेश अग्निहोत्री, केंद्रीय मंत्री जय प्रकाश नड्डा का गृह जिला है. इसके बाद भी यहां लोगों ने खूब नोटा दबाया.
हरोली विधानसभा क्षेत्र रहा नंबर वन
हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में 5,178 लोगों ने नोटा पर बटन दबाया. सबसे अधिक नोटा का इस्तेमाल हरोली विधानसभा क्षेत्र में हुआ. यहां 435 लोगों ने नोटा को चुना. इसके बाद श्री नैना देवी से 404, सुक्खू के गृह जिला नादौन में 229, अनुराग ठाकुर के गृह विधानसभा क्षेत्र भोरंज में भी 293 लोगों ने नोटा का चयन किया.
वहीं, हमीरपुर सीट से नतीजों की बात की जाए तो बीजेपी उम्मीदवार अनुराग ठाकुर ने यहां से लगातार पांचवी बार जीत हासिल की है. उन्होंने सतपाल रायजादा को 1 लाख 82 हजार से अधिक मतों से हराया. अनुराग ठाकुर को 6,07,068 वोट मिले. वहीं, सतपाल रायजादा को 4,24,711 मत मिले.