दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नई दिल्ली सीट पर आखिर कहां 'गायब' हो गए 90 हजार से अधिक मतदाता, जानें - Voters decreased in New Delhi

Voters decreased in New Delhi: नई दिल्ली लोकसभा सीट बहुत ही महत्वपूर्ण सीट है. इस लोकसभा सीट पर इस बार मतदाताओं की संख्या कम हुई है. 2019 में नई दिल्ली लोकसभा सीट के अंतर्गत कुल 16,15,994 थी. 2024 में 15,25071 मतदाता रह गए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat (ETV Bharat Reporter)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 9, 2024, 11:28 AM IST

Updated : May 9, 2024, 2:13 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली में 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद इस बार लोकसभा चुनाव से पहले तक कुल 8,85,483 मतदाता बढ़े हैं. वर्ष 2019 में कुल मतदाता 1,43,16,453 थी. इस बार कुल मतदाताओं की संख्या 1,52,01,936 है. 5.82 प्रतिशत मतदाताओं की संख्या की बढ़ोतरी हुई है. लेकिन नई दिल्ली लोकसभा सीट में 90,923 मतदाता कम हुए हैं. 2019 में नई दिल्ली लोकसभा सीट के अंतर्गत कुल 16,15,994 थी. कुल 5.62 प्रतिशत मतदाता कम हुए हैं. इस बार नई दिल्ली लोकसभी सीट के अंतर्गत कुल मतदाता 15,25071 रह गए हैं. जबकि अन्य छह सीटों पर मतदाताओं की संख्या बढ़ी है.

किस लोकसभा सीट में 2019 और 2024 में इतने मतदाता (ETV Bharat Graphics)

मतदाताओं के घटने का कारणःनिर्वाचन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि दिल्ली के प्रगति मैदान में जी-20 शिखर सम्मेलन के चलते कई जगहों से झुग्गियों को हटाया गया. उन्हें अन्य लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत रहने का स्थान दिया गया. मतदाता सूची अपग्रेड करने के दौरान दूसरी जगह शिफ्ट हो गए मतदाताओं का नाम सूची से हटाया गया. जहां पर शिफ्ट हुए हैं. वहां की सूची में फार्म भरवा कर उनका नाम जोड़ा गया. यही कारण है कि नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत मतदाताओं की संख्या कम हुई है.

यह भी पढ़ें-बेस्ट दिल्ली में चुनाव प्रचार जोरों पर, सभा के दौरान प्रत्याशी लोगों को बता रहे जीतकर आने के बाद की योजनाएं

दक्षिणी पश्चिमी दिल्ली में बढ़ी मतदाताओं की संख्याःचुनाव आयोग की ओर से जारी अंतिम मतदाता सूची के अनुसार दिल्ली में सात लोकसभा सीटों में से दक्षिणी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 2,26,009 मतदाताओं की संख्या बढ़ी है. पिछले लोकसभा चुनाव में दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट के अंतर्गत 20,65,755 मतदाता थे. इस बार 22,91,764 हो गए हैं. दूसरे नंबर पर पश्चिमी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत 2,20,468 मतदाता बढ़े हैं. इनकी इस बार मतदाताओं की संख्या 25,87,977 है, जबकि वर्ष 2019 में इस लोकसभा सीट के अंतर्गत 23,67,509 है. सबसे कम मतदाता इस बार नई दिल्ली लोकसभा सीट के अंतर्गत हैं. यहां पर मतदाताओं की संख्या 15,25,071 है.

दिल्ली की सातों लोकसभा सीट पर किस तरह के कितने मतदाता

लोकसभा सीट पुरुष महिला ट्रांसजेंडर 18-19 वर्ष 85 वर्ष से अधिक दिव्यांग
चांदनी चौक 883760 762030 168 22517 15875 8033
उत्तर पूर्वी दिल्ली 1326040 1136970 149 41744 12030 14394
पूर्वी दिल्ली 1151211 9692690 104 35104 12917 10165
नई दिल्ली 830190 694803 78 22494 16614 6042
उत्तर पश्चिमी दिल्ली 1383711 1183450 262 44346 11545 13799
पश्चिमी दिल्ली 1370398 1217448 131 46987 17798 13741
दक्षिणी दिल्ली 1267484 1023944 336 38846 11044 11306

यह भी पढ़ें-रामवीर सिंह बिधूड़ी दिल्ली के दूसरे सबसे धनी उम्मीदवार, जानें उनकी संपत्ति

Last Updated : May 9, 2024, 2:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details