दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गौतम बुद्ध नगर में 12 दिन के अंदर काटे गए 82 हजार से अधिक चालान, वसूले 15 करोड़ से अधिक - GAUTAM BUDDHA NAGAR TRAFFIC MONTH

-यातायात माह में ट्रेनिंग देकर बनाई गई टीम. -बी सेलफिश कैम्पेन की भी शुरुआत.

गौतम बुद्ध नगर में काटे गए 82 हजार से अधिक चालान
गौतम बुद्ध नगर में काटे गए 82 हजार से अधिक चालान (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 13, 2024, 10:56 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:यातायात माह नवंबर के तहत गौतम बुद्ध नगर में 12 दिन के अंदर 82 हजार वाहनों के चालान काटे गए हैं. इस दौरान इसके लिए अलग से एक टीम बनाई गई है. जो भी ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हुए पाए जाते हैं उनपर टीम कार्रवाई कर रही है. साथ ही जिले में स्कूल, कॉलेज, मुख्य चौराहों, ट्रांसपोर्ट यूनियनों में 203 जागरूकता कार्यक्रम किए गए. डीसीपी ट्रैफिक यमुना प्रसाद ने बताया कि एक नवंबर से यातायात माह की शुरुआत की गई, इसके लिए ट्रेनिंग देकर एक टीम बनाई गई. इसके तहत 12 दिन में 82,430 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई, जिनसे 15 करोड़ 9 लाख 37 हजार रुपये जुर्माना वसूला है. आइए जानते हैं किन ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के खिलाफ कार्रवाई की गई-

  1. बिना हेलमेट- 54,210
  2. बिना सीट बेल्ट- 1,583
  3. तीन सवारी- 1,242
  4. ड्राइविंग के दौरान मोबाइल प्रयोग- 504
  5. नो पार्किंग- 7,738
  6. रॉन्ग साइड- 4,920
  7. ध्वनि प्रदूषण- 432
  8. वायु प्रदूषण- 2,281
  9. दोषपूर्ण नंबर प्लेट- 1,788
  10. लाल बत्ती उल्लंघन- 2,640
  11. बिना डीएल ड्राइविंग- 577
  12. नो एंट्री क्रॉस- 1,596
  13. स्पीड में वाहन चलाना- 567
  14. वाहन सीज- 290

नए अभियान की शुरुआत: उधर जनपद में गलत दिशा में चलाए जाने वाले वाहनों से हादसे रोकने के लिए कमिश्नरेट गौतम बुद्ध नगर ने बुधवार को 'बी सेलफिश कैम्पेन' की शुरुआत की. अभियान की शुरुआत पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने की. उन्होंने अभियान के लिए एक ऑटो को हरी झंडी भी दिखाई और कहा यातायात सुरक्षा माह के चलते इस समय पुलिस द्वारा कई जगहों पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. गलत दिशा से आने वाले वाहनों से होने वाले हादसों को रोकने के लिए पुलिस प्रयासरत है.

चंद सेकेंड नहीं, जिंदगी बचाएं: इसकी वजह से आए दिन हादसे होते रहते हैं. चार पहिया वाहनों के चालक सबसे ज्यादा नियम तोड़ते हैं. सड़क हादसे के बढ़ते मामलों को लेकर ही यह अभियान शुरू किया गया है. अभियान के तहत लोगों को बताया जाएगा कि वाहन चलाते समय सिर्फ अपने बारे में सोचें और चंद सेकेंड बचाने की बजाए अपनी जिंदगी बचाएं.

यह भी पढ़ें-एक दिन में इतनी बार कट सकता है आपका चालान, जान लें ये नियम वरना...

यह भी पढ़ें-गौतम बुद्ध नगर में विशेष अभियान के तहत 83 बदमाश गिरफ्तार, हथियार व अन्य चीजें बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details