राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सैलानियों से गुलजार हुए जयपुर के पर्यटक स्थल, न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए डेस्टिनेशन वेन्यू बनी पिंक सिटी - NEW YEAR 2025

जयपुर में नए साल के जश्न के लिए 50 हजार से अधिक सैलानी पहुंचे. प्रमुख पर्यटक स्थलों पर भीड़ रही.

गुलजार हुए जयपुर के पर्यटक स्थल,
गुलजार हुए जयपुर के पर्यटक स्थल (ETV Bharat GFX)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 31, 2024, 7:48 PM IST

जयपुर : पिंक सिटी के पर्यटन स्थल सैलानियों से गुलजार हो रहे हैं. न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर लोगों में काफी उत्साह नजर आ रहा है. न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए गुलाबी नगरी डेस्टिनेशन वेन्यू बनी हुई है. नए साल का जश्न मनाने के लिए देश-विदेश से सैलानी जयपुर पहुंचे हैं. जयपुर के सभी होटलों में न्यू ईयर सेलिब्रेशन की तैयारी हो चुकी है. रात 12:00 बजने के साथ ही नए साल का स्वागत किया जाएगा.

राजधानी जयपुर में आमेर महल, हवा महल, अल्बर्ट हॉल, जंतर मंतर, जयगढ़ फोर्ट, नाहरगढ़ फोर्ट, नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क समेत तमाम पर्यटक स्थलों पर सैलानियों का हुजूम उमड़ा. देश के विभिन्न राज्यों से पर्यटक नववर्ष मनाने के लिए जयपुर पहुंचे हैं. पर्यटकों में नए साल को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला. सैलानियों की सुरक्षा के लिए पुलिस और होमगार्ड के जवान तैनात किए गए हैं. आमेर रोड पर सुबह से ही पर्यटक वाहनों का जाम लगा रहा. दिन भर वाहन रेंग-रेंग कर चलते हुए नजर आए. यातायात को सुचारू रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है.

नए साल के जश्न के लिए जयपुर पहुंचे सैलानी (ETV Bharat Jaipur)

इसे भी पढ़ें-उदयपुर में नए साल के स्वागत के लिए उमड़ी पर्यटकों की भीड़, टूरिस्ट प्लेस पर मेले जैसा माहौल

आमेर पहुंचे सबसे ज्यादा टूरिस्ट : पर्यटन स्थलों पर करीब 50,000 से अधिक पर्यटक घूमने के लिए पहुंचे. जयपुर में सबसे ज्यादा सैलानी पर्यटन नगरी आमेर पहुंचे. आमेर किले पर सुबह से ही पर्यटकों की भीड़ देखने को मिली. पर्यटकों ने आमेर में हाथी सवारी का जमकर लुत्फ उठाया. हाथी सवारी करने के लिए सुबह से ही पर्यटक लाइनों में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते हुए नजर आए. आमेर महल में सैगवे राइड का भी पर्यटकों में काफी क्रेज देखने को मिल रहा है. पर्यटक सैगवे राइड का जमकर आनंद उठाते हुए नजर आए.

आमेर किले के साथ ही नाहरगढ़ किला, जयगढ़ किला, अल्बर्ट हॉल, हवा महल, जंतर मंतर, नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क, जयपुर चिड़ियाघर, झालाना लेपर्ड सफारी, आमागढ़ लेपर्ड सफारी समेत तमाम पर्यटन स्थलों पर सैलानियों का हुजूम उमड़ा. जयपुर के तमाम पर्यटन स्थलों पर करीब 50,000 से अधिक पर्यटक घूमने के लिए पहुंचे. ज्यादातर सैलानी अपने परिवार के साथ नए साल का जश्न मनाने के लिए जयपुर पहुंचे हैं. जयपुर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों पर घूमकर आनंद लिया. सैलानियों ने आमेर महल समेत तमाम पर्यटन स्थलों की खूबसूरती को अपने कैमरों में कैद किया.

पर्यटक स्थलों पर उमड़ी भीड़ (ETV Bharat Jaipur)

इसे भी पढ़ें-नए साल के स्वागत के लिए तैयार झीलों की नगरी, 60% से ज्यादा होटल बुक, रिकॉर्ड टूरिस्च आने की संभावना

होटल में बुकिंग फुल :टूरिस्ट गाइड अशोक सैनी के मुताबिक नए साल का जश्न मनाने के लिए काफी संख्या में पर्यटक जयपुर पहुंचे हैं. नए साल पर होटल्स में भी बुकिंग फुल है. जयपुर के बाजारों में भी खरीदारी के लिए पर्यटकों की भीड़ उमड़ रही है. जयपुर के ऐतिहासिक पर्यटन स्थलों पर विजिट करने पहुंचे सैलानियों ने यहां की कला और संस्कृति की जमकर तारीफ की. पुराने किले- महल और पहाड़ों पर हरियाली देखकर पर्यटक रोमांचित हो गए.

वाइल्डलाइफ टूरिज्म का क्रेज :पर्यटकों में वाइल्डलाइफ टूरिज्म का भी काफी क्रेज देखने को मिल रहा है. झालाना लेपर्ड सफारी, आमागढ़ लेपर्ड सफारी और नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क भी पर्यटकों से गुलजार हो रहे हैं. काफी संख्या में पर्यटक भ्रमण करने पहुंच रहे हैं. वन्यजीवों की अठखेलियां और प्राकृतिक जगह ने पर्यटकों को रोमांचित कर दिया. पर्यटकों ने वन्यजीवों की अठखेलियों को अपने कैमरों में कैद किया. पर्यटकों के आने से पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों को भी फायदा हो रहा है. नववर्ष सेलिब्रेट करने के लिए भी काफी संख्या में पर्यटक जयपुर पहुंचे हैं. ऐसे में पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों को रोजगार मिलेगा.

इसे भी पढ़ें-Rajasthan: सर्दियों के लिए देश के टॉप 10 बेस्ट टूरिस्ट डेस्टिनेशन की सूची जारी, लिस्ट में जयपुर-उदयपुर भी शामिल

वाहन पार्किंग में हुई परेशानी :नए साल का जश्न मनाने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक जयपुर पहुंचे हैं. दिनभर पर्यटन स्थलों पर सैलानियों की काफी भीड़ देखने को मिली. पर्यटन स्थलों के आसपास पार्किंग फुल होने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वाहन पार्किंग के लिए पर्यटकों को इधर-उधर भटकना पड़ा. वाहन पार्किंग के लिए पर्यटकों से मनमाने चार्ज भी वसूले गए. आमेर में ट्रैफिक वनवे होने की वजह से पर्यटकों को काफी दूर ही अपने वाहन खड़े करके घूमने जाना पड़ा. ऐसे में ई-रिक्शा और टैक्सी चालकों ने पर्यटकों से मनमाना किराया वसूला. वहीं, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पर्यटकों की सुविधा के लिए पुलिस प्रशासन अलर्ट है. पर्यटकों से मनमानी वसूली की शिकायत मिलते ही कार्रवाई भी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details