नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में स्नातक दाखिले के लिए खोले गए मिड एंट्री के विकल्प का 22310 विद्यार्थियों ने लाभ उठाते हुए पंजीकरण कराया है. डीयू की ओर से सात सितंबर को शाम पांच बजे से मिड एंट्री का विकल्प छात्रों को उनके डैशबोर्ड पर उपलब्ध कराया गया था. सोमवार शाम पांच बजे तक मिड एंट्री के लिए पंजीकरण कराने का अंतिम समय था.
अब मिड एंट्री में शामिल हुए विद्यार्थियों के पास अपने भरे गए कोर्स और कॉलेज की वरीयताओं के आधार पर सीट पाने का मौका होगा. इन विद्यार्थियों के लिए तीसरी सीट आवंटन सूची 11 सितंबर को शाम पांच बजे जारी की जाएगी. पहली और दूसरी सूची में जिन छात्रों को दाखिले का मौका नहीं मिल पाया था, उन्हें डीयू की ओर से दाखिले का एक और मौका मिड एंट्री के रूप में गया है. ईसीए, स्पोर्ट्स, वार्ड कोटा और सीडब्लू की बची हुई सीटों और अन्य सामान्य सीटों के लिए तीसरी सूची 11 सितंबर को शाम 5 बजे जारी की जाएगी.
इसके बाद सीटों को स्वीकार करने और कॉलेज द्वारा दाखिले को अप्रूव करने सहित फीस जमा करने की प्रक्रिया 15 सितंबर तक छात्र पूरी कर सकेंगे. फीस जमा करने के बाद ही दाखिला सुनिश्चित माना जाएगा.