पलामूः लोकसभा चुनाव के चौथे चरण की वोटिंग शुरू हो गई है. पलामू लोकसभा सीट पर सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है. पलामू में 22,43,034 मतदाता नौ प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. पलामू लोकसभा क्षेत्र में 2427 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. वहीं लोकसभा चुनाव को लेकर पलामू के इलाके में करीब 40 कंपनी सुरक्षाबलों की तैनात की गई है.
बता दें कि चुनाव को लेकर पलामू लोकसभा सीट से सटने वाले बिहार, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ सीमा को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. बिहार और छत्तीसगढ़ सीमावर्ती क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान की शुरुआत की गई है. बिहार सीमा पर केंद्रीय रिजर्व सीआरपीएफ के नेतृत्व में एंटी नक्सल ऑपरेशन चलाया जा रहा है. दरअसल 2019 के लोकसभा चुनाव में पलामू में राष्ट्रीय औसत से कम मतदान हुआ था. 2024 के लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए पलामू जिला प्रशासन ने पूरी ताकत लगा दी है. पलामू में 80 प्रतिशत से अधिक मतदान का लक्ष्य रखा गया है. पलामू डीसी ने लोगों से वोटिंग की अपील की है.
बूढ़ापहाड़ के इलाके में 30 वर्षों के बाद बनाया गया है मतदान केंद्र
पलामू लोकसभा क्षेत्र के बूढ़ापहाड़ के इलाके में 30 वर्षों के बाद मतदान केंद्र बनाया गया है. बूढ़ापहाड़ के हिसातू मतदान केंद्र में 30 वर्षों के बाद मतदाता वोटिंग कर रहे हैं. बूढ़ापहाड़ के इलाके के आठ मतदान केंद्रों पर हेलीकॉप्टर के माध्यम से मतदान कर्मियों को भेजा गया है. पलामू लोकसभा क्षेत्र में सुरक्षा कारणों से 10 मतदान केंद्रों को रीलोकेट भी किया गया है.
ऑनलाइन वेबकास्ट सिस्टम से रखी जा रही है निगरानी
पलामू लोकसभा क्षेत्र में ऑनलाइन वेबकास्ट सिस्टम से मतदान केंद्र पर निगरानी रखी जा रही है. पलामू के जीएलए कॉलेज में स्ट्रांग रूम बनाया गया है. जीएलए कॉलेज में ही यूनिफाइड कंट्रोल रूम बनाया गया है, जहां वेब कास्टिंग के माध्यम से सभी मतदान केंद्रों पर नजर रखी जा रही है.