शिमला: हिमाचल में 16 मार्च को लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही पूरे देश में आदर्श आचार संहिता लग गई है. वहीं, प्रदेश में आचार संहिता लगने के बाद से लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने तक पुलिस, आबकारी और अन्य विभागों ने भारी मात्रा में शराब, नशीले पदार्थ, नकदी और गहने आदि पकड़े हैं. 16 मार्च को आचार संहिता लागू होने के बाद 54 दिनों की अवधि में ₹ 13.38 करोड़ की जब्तियां की गई हैं. वहीं, वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में 11.31 करोड़ की जब्ती हुई थी.
शिमला संसदीय क्षेत्र में सबसे अधिक जब्तियां
शिमला संसदीय क्षेत्र में प्रवर्तन एजेंसियों ने सबसे अधिक 4.19 करोड़ की जब्तियां की हैं. वहीं, संसदीय क्षेत्र हमीरपुर में इस दौरान 3.98 करोड़ की जब्तियां हुई. संसदीय क्षेत्र कांगड़ा में पुलिस, राज्य कर एवं आबकारी विभाग आदि प्रवर्तन एजेंसियों ने 3.36 करोड़ की जब्तियां की हैं. मंडी संसदीय क्षेत्र में सबसे कम 1.83 करोड़ की जब्तियां दर्ज की गईं. वहीं, वर्ष 2019 में पुलिस विभाग ने 3.73 करोड़ की नकदी, अवैध शराब, ड्रग्स और अन्य कीमती आभूषण जब्त किए थे. इसी तरह से राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने 7.58 करोड़ की जब्तियां की थीं. वहीं, इस बार चुनावों में अब तक पुलिस विभाग ने 4.65 करोड़ मूल्य की जब्तियां की हैं और राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने 8.35 करोड़ की नकदी और आभूषण जब्त किए हैं. आयकर विभाग ने 25 लाख मूल्य के आभूषण जब्त किए हैं. इसके अलावा खनन विभाग ने अब तक 25 लाख का जुर्माना किया है.
7 मई तक विभिन्न जिलों में हुई जब्तियां