हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में पंचायत भवन निर्माण के लिए मिलेंगे ₹81 लाख रुपये अधिक, पहले मिलते थे 33 लाख अब मिलेंगे इतने करोड़ - Panchayat building construction - PANCHAYAT BUILDING CONSTRUCTION

Money for Panchayat building construction: हिमाचल में अब एक ही तरह से सभी पंचायत भवनों का निर्माण किया जाएगा. सब पंचायत भवनों का एक ही रंग, फर्नीचर और टाइल्स होंगी. डिटेल में पढ़ें खबर...

PANCHAYAT BUILDING CONSTRUCTION
मंत्री अनिरुद्ध सिंह अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 10, 2024, 10:14 PM IST

शिमला: हिमाचल में अब पंचायत भवन एक ही शैली में नजर आएंगे. प्रदेश में पहली बार एक ही तरह के नए पंचायत भवन निर्मित किए जा रहे है. इन भवनों की ड्राइंग से लेकर भवन शैली तक एकरूपता अपनाई जा रही है. ये बात ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कसुम्पटी विधानसभा में एक दिवसीय प्रवास के दौरान पंचायत बरमु केल्टी चिल्ड्रन पार्क में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा प्रदेश में नए बन रहे पंचायत भवनों में एक ही रंग होगा.

एक ही तरह की टाइल्स और फर्नीचर

मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा सभी पंचायत भवनों में एक ही प्रकार की टाइल्स, खिड़कियां, दरवाजे और फर्नीचर का इस्तेमाल किया जाएगा ताकि प्रदेश में एक समान भवन दिख सकें. मंत्री ने कहा पहले पंचायत भवन निर्माण के लिए 33 लाख रुपये की राशि का प्रावधान था, लेकिन प्रदेश सरकार ने इस राशि को बढ़ाकर 1 करोड़ 14 लाख रुपये कर दिया है. प्रदेश भर में अभी 45 नए पंचायत भवन बनाए जा रहे हैं. इन भवनों में यूवी विंडो का इस्तेमाल किया जा रहा है.

पंचायत भवन का शिलान्यास

पंचायती राज मंत्री ने बरमु केल्टी पंचायत भवन की चयनित भूमि का पूजन कर शिलान्यास किया. यह भवन एक करोड़ 14 लाख रुपये की लागत से बनकर तैयार होगा. लोक निर्माण विभाग की ओर से बनाई गई ड्राइंग के आधार पर भवन बनेगा. कसुम्पटी क्षेत्र में 12 नए भवन बन रहे हैं. उन्होंने कहा 15 महीने में भवन तैयार होकर सुचारू हो जाएंगे.

स्टोरेज टैंक घोषणा

अनिरुद्ध सिंह ने अप्पर केल्टी क्षेत्र में पांच लाख लीटर की क्षमता को स्टोरेज टैंक निर्मित करने की घोषणा की ताकि क्षेत्र में पानी की किल्लत का स्थायी समाधान हो सके. उन्होंने विभाग को तुरंत अनुमानित प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही हाल ही कैबिनेट बैठक में केल्टी बरमु के लिए निजी बस रूट को अनुमति दी गई है. यहां पर जल्द ही नई बस सुविधा शुरू होगी. उन्होंने लोक निर्माण विभाग के खतरनाक मोड़ों को विस्तारीकरण के भी निर्देश दिए ताकि दुर्घटनाओं पर लगाम लग सके.

15 हाई मास्ट लाइटें

आंगनवाड़ी केल्टी के प्रांगण में 50 हजार रुपये की लागत से रेलिंग लगवाई जाएगी. उन्होंने एसटीपी प्लांट बरमु के रेट्रोफिटिंग कार्य को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए. इसके साथ पंचायत में 15 हाई मास्ट लाइटें लगाई जाएंगी. उन्होंने कहा कि कसुम्पटी क्षेत्र में हर गांव सड़क सुविधा के साथ जुड़ा हुआ है. क्षेत्र के 95 फीसदी घरों को सड़क सुविधा मुहैया करवाई गई है. क्षेत्र में 130 सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है. इनके लिए बजट का प्रावधान कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि चैड़ी पंचायत में डेढ़ साल में एक करोड़ रुपये खर्च किया जा चुके हैं. इसके अलावा केल्टी पटवारखाना 45 लाख रुपये की लागत से बनेगा. इसके लिए 12 लाख रुपये की राशि जारी की जा चुकी है.

ये भी पढ़ें:सुख की सरकार में अब तक का सबसे बड़ा व्यवस्था परिवर्तन, ACR में आमूल चूल बदलाव, सीएम ने कह दी बड़ी बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details