उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबाद का प्रिंसिपल हत्याकांड; छोटे की मौत का बदला लेने के लिए मां ने बड़े बेटे से करवा दी हत्या - MORADABAD PRINCIPAL MURDER CASE

महिला अपने छोटे बेटे की मौत के लिए प्रिंसिपल को कसूरवार मानती थी. वह अपने बेटों को प्रिंसिपल की हत्या के लिए उकसाती थी. वह बार-बार अपने बेटों से कहती थी, तुम्हारे छोटे भाई को उसने मार डाला, क्या तुम बदला नहीं लोगे.

Etv Bharat
मुरादाबाद का प्रिंसिपल हत्याकांड. (Photo Credit; ETV Bharat Archive)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 6, 2024, 7:11 PM IST

मुरादाबाद: यूपी के जनपद मुरादाबाद के थाना मझौला क्षेत्र में मंगलवार की सुबह एक प्राइवेट स्कूल के प्रिंसिपल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसका बुधवार को पुलिस ने खुलासा करते हुए महिला उसके नाबालिग बेटे सहित कुल 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से हत्या में इतेमाल किया गया तमंचा भी बरामद किया है. महिला ने अपने नाबालिग बेटे की मौत का बदला लेने के लिए अपने बेटे को ही प्रंसिपल की हत्या के लिए उकसाया था.

मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र की रहने वाली कविता राघव नाम की महिला के नाबालिग बेटे ने 8 महीने पहले प्रंसिपल की डांट की वजह से आत्महत्या कर ली थी. बेटे की मौत का बदला लेने के लिए स्कूल के प्रिंसिपल शबाबुल हसन को अपने बेटों की मदद से मौत के घाट उतार दिया था. कविता ने अपने बेटे को भाई की मौत का बदला लेने के लिए उकसाया, जिसके बाद प्रिंसिपल की कनपटी से सटाकर गोली मार दी, गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

प्रिंसिपल पर भी आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला कोर्ट में चल रहा था. जिसके चलते कविता और उसके परिवार को कोई इंसाफ नहीं मिलने के कारण उसने अपने दूसरे बेटे शिवम और एक अन्य युवक के साथ मिलकर कल सुबह उस समय प्रिंसिपल को गोली मार दी थी. जब वो अपने स्कूल पैदल ही जा रहे थे.

इस गोलीकांड की घटना ने इलाके में हड़कम्प मचा दिया था. ये पूरी घटना पास ही लगे सीसीटीवी में कैद हो गई थी. जिस आधार पर पुलिस ने दोनों बाइक सवार युवक को पहचानते हुए गिरफ्तार कर लिया और पूरे हत्याकांड का खुलासा कर दिया. पकड़े गए युवकों में एक नाबालिग हैं.

एसपी सिटी रणविजय सिंह ने बताया कि पुलिस शुरू से ही एक छात्र के सुसाइड को लेकर हत्या की वजह को लेकर पूछताछ कर रही थी. पूछताछ में पुलिस कोई यकीन ही नहीं हुआ कि प्रिंसिपल को गोली मारने वाला दसवीं का छात्र है. जैसे ही पुलिस ने उससे पूछा तो उसने जवाब हां में दिया.

कहा, नहीं उसे तो मारना ही था. बाइक की सीट पर पीछे बैठकर किसी प्रोफेशनल शार्प शूटर की तरह प्रिंसिपल शबाबुल हसन को शूट करने वाले बालक के पिता गट्टू राघव कर्नाटक जेल में एनडीपीएस एक्ट में 3 साल से बंद है.

महिला अपने छोटे बेटे की मौत के लिए प्रिंसिपल शबाबुल हसन को कसूरवार मानती थी. वह अपने बेटों को प्रिंसिपल की हत्या के लिए उकसाती थी. वह बार-बार अपने बेटों से कहती थी, तुम्हारे छोटे भाई को उसने मार डाला, क्या तुम अपने भाई का मौत का बदला नहीं लोगे. मुरादाबाद एकता विहार मंडी समिति में रहने वाले बालकों ने हत्या की घटना को अंजाम दिया.

ये भी पढ़ेंःBHU में स्नातक अब 4 साल का; नॉन JRF को भी मिलेगी फेलोशिप, कॉलेज के प्रोफेसर भी रख सकेंगे एक-एक पीएचडी स्कॉलर

ABOUT THE AUTHOR

...view details