उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डीआरएम ने ट्रैक पर बैठकर पॉइंट्स को किया चेक, सुरक्षा और संरक्षा को बेहतर बनाने के दिए निर्देश - HARDOI RAILWAY STATION

डीआरएम मुरादाबाद ने हरदोई रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण, इस दौरान रेलने ट्रैक की भी गहनता से जांच की और अधिकारियों को निर्देश दिए

रेलवे ट्रैक का निरीक्षण करते डीआरएम.
रेलवे ट्रैक का निरीक्षण करते डीआरएम. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 11, 2024, 8:35 PM IST

हरदोईः लगातार हो रहे ट्रेन हादसों को लेकर मुरादाबाद डीआरएम राजकुमार सिंह बुधवार की सुबह हरदोई रेलवे स्टेशन पहुंचे. जहां लगभग 1 घंटे तक डीआरएम ने रेलवे ट्रैक का निरीक्षण किया. डीआरएम ने रेलवे ट्रैक पर बैठकर प्वाइंट्स की गहनता से जांच की. इस दौरान अधिकारियों को साथ सुरक्षा और संरक्षा को बेहतर बनाये जाने को लेकर अधिकारियों के सुझाव को समझा. डीआरएम ने हरदोई रेलवे स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया और खामियां मिलने पर जिम्मेदारों को निर्देशित किया. 1 घंटे से अधिक समय तक निरीक्षण करने के बाद डीआरएम अपनी स्पेशल ट्रेन से बालामऊ की ओर रवाना हो गए.

डीआरएम राजकुमार सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उनका यह निरीक्षण सुरक्षा संरक्षा को बेहतर बनाने के लिए था. रेल अधिकारियों को रेल ट्रैक की सुरक्षा और ट्रेनों के संचालक को बेहतर बनाने के लिए निर्देशित किया गया है. हरदोई स्टेशन पर निर्माणाधीन बिल्डिंग का भी निरीक्षण किया गया. रेलवे स्टेशन निर्माण कार्य में कई तकनीकी समस्याएं आ रही है. किसी भी पुराने स्टेशन को नया बनाने का प्रयास थोड़ा मुश्किल होता है. स्टेशन निर्माण में फिलहाल वक्त लगेगा. डीआरएम ने रेलवे स्टेशन पर अवैध कैंटीन को लेकर कहा कि शिकायत प्राप्त होगी तो उसे पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. यदि हरदोई में ऐसा कुछ होता है तो इसकी लिखित शिकायत अधिकारियों से की जाए, जिस पर कार्रवाई की जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details