जयपुर.मौसम विभाग के अनुसार सितंबर के आखिरी सप्ताह में मानसून एक बार फिर पूर्वी जिलों को भिगोएगा. पूर्वानुमान के अनुसार हालांकि भारी बारिश का दौर देखने को नहीं मिलेगा, लेकिन मध्यम से हल्की बारिश लगातार जारी रहेगी. IMD के मुताबिक अगले 24 घण्टे में दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में हल्की बारिश संभव है. इसके पश्चिम दिशा (WNW) की ओर बढ़ने और कमजोर होकर डिप्रेशन बनने की संभावना है. इसके प्रभाव से 19 सितंबर को पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ बारिश हुई. इसके अलावा राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश के साथ ही कुछ स्थानों पर भारी बारिश भी हुई. गुरुवार को जालौर के जसवंतपुरा में 25 मिलीमीटर, तो प्रतापगढ़ में 19 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई.
सितंबर के अंत में जमकर भिगोएगा मानसून :मौसम केन्द्र के अनुसार इस महीने के आखिरी हफ्ते में राज्य के पूर्वी हिस्से में बारिश का सिस्टम फिर सक्रिय होगा. इस सिस्टम के असर से राज्य के कुछ जिलों में बारिश की गतिविधियां होंगी. ऐसे में पूर्वी राजस्थान से मानसून की विदाई अक्टूबर में होगी. हालांकि सितंबर माह के मध्य में ही पश्चिमी राजस्थान में बारिश की गतिविधियों पर विराम लग चुका है, बाकी के हिस्से में इस महीने के आखिर तक मानसून से जुड़ी गतिविधियां कम हो जाएंगी.