जयपुर:मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार मानसून ट्रफ लाइन अभी बीकानेर और अजमेर से गुजर रही है. इसके असर से 5 दिन प्रदेश में सक्रिय मानसून पूर्वी हिस्से पर मेहरबान नजर आएगा. मंगलवार को भी पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा दर्ज की गई. राज्य में सर्वाधिक बारिश करौली जिला मुख्यालय पर 80.0 मिमी दर्ज की गई, जबकि राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर में 41.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
इन इलाकों में बरसा पानी : मौसम विभाग के मुताबिक करौली जिला मुख्यालय पर 8 सेंटीमीटर, सिरोही के शिवगंज में दो, डूंगरपुर के गणेशपुर सीनियर में दो और झुंझुनू के पिलानी में 2 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई. इसी तरह पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर के गडरा रोड में तीन, बाड़मेर के रामसर सीनियर में तीन पाली के जवाई बांध स्थित एरिनपुरा में दो, सुमेरपुर और जैतारण में दो सेंटीमीटर बारिश हुई.