उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

लखनऊ में विधान सभा के मानसून सत्र को लेकर कई रास्तों पर लागू रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन - Monsoon session

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 29, 2024, 7:26 AM IST

यूपी में 29 जुलाई से शुरू होने जा रहे विधानसभा सत्र को लेकर कई (up vidhan sabha mansoon sesssion) रास्तों पर जाना मुश्किल होगा। विधानसभा की ओर जाने वाले लगभग सभी रास्तों पर रोक रहेगी. ये सत्र अगले महीने की 2 अगस्त तक चलेगा. लखनऊ पुलिस की ओर से रूट डायवर्ट जारी कर दिया गया है.

विधान सभा का मानसून सत्र आज से
विधान सभा का मानसून सत्र आज से (Photo credit: ETV Bharat)

लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू हो रहा है, जोकि 2 अगस्त तक चलेगा. सत्र को देखते हुए लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट ने भी सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ ट्रैफिक व्यवस्था भी चुस्त दुरुस्त कर रखी है. इसको लेकर डायवर्जन के निर्देश जारी किए गए हैं. विधानसभा की ओर जाने वाले ट्रैफिक का रूट डायवर्ट कर दिया गया है.



इन मार्गों पर रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन

  • लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट की ओर से जारी किए गए निर्देश के मुताबिक, बंदरियाबाग चौराहे से ट्रैफिक राजभवन, डीएसओ चौराहा, हजरतगंज चौराहा, जीपीओ मोड़, विधानसभा की ओर नहीं जा सकेंगे, बल्कि यह यातायात लालबत्ती चौराहा, कैंट या गोल्फ क्लब चौराहा, 1090 चौराहा होकर जा सकेगा.

  • डीएसओ चौराहा से हजरतगंज, जीपीओ पार्क, विधानसभा मार्ग की ओर ट्रैफिक नहीं जा सकेगा, बल्कि यह ट्रैफिक पार्क रोड, मेफेयर तिराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.

  • रॉयल होटल चौराहे से विधानसभा के सामने से हजरतगंज चौराहा की ओर ट्रैफिक नहीं जा सकेगा, बल्कि यह ट्रैफिक कैसरबाग चौराहा, परिवर्तन चौक, सुभाष चौराहा, चिरैयाझील, या बर्लिंगटन चौराहा, सदर ओवरब्रिज, कैंट होकर जा सकेगा.

  • संकल्प वाटिका पुल के नीचे तिराहे से महानगर की तरफ से आने वाली रोडवेज/सिटी बसें सिकंदरबाग चौराहा, हजरतगंज चौराहा, विधानसभा की ओर नहीं आ सकेंगी, बल्कि यह बसें बैकुंठ धाम, 1090 (गांधी सेतु) चौराहा, बंदरियाबाग चौराहा, लालबत्ती चौराहा, कैंट होते हुए जा सकेगा.

  • केकेसी तिराहे से चारबाग की तरफ से आने वाली रोडवेज/सिटी बसें हुसैनगंज चौराहा, रॉयल होटल चौराहा, विधानसभा की ओर नहीं आ सकेंगी, बल्कि यह बसें लोको चौराहा, कैंट या बर्लिंगटन चौराहा से कैसरबाग होकर जा सकेंगे.

  • गोमतीनगर की तरफ से आने वाली रोडवेज/सिटी बसें सिकन्दरबाग चौराहा, हजरतगंज चौराहा, विधानसभा की ओर नहीं जा सकेंगी, बल्कि यह बस बैकुंठ धाम, संकल्प वाटिका ओवरब्रिज, चिरैयाझील तिराहा होकर कैसरबाग होते हुये और 1090 (गांधी सेतु) चौराहा, बन्दरियाबाग चौराहा, लालबत्ती चौराहा, कैंट होते हुए जा सकेंगी.

  • सिकन्दरबाग चौराहे से हजरतगंज/विधानसभा की ओर जाने वाला ट्रैफिक हजरतगंज चौराहा की तरफ नहीं जा सकेगा, बल्कि यह ट्रैफिक सिकंदरबाग चौराहे से दैनिक जागरण चौराहा, बालू अड्डा, गंधी सेतू (1090) चौराहा या चिरैयाझील होते हुए जा सकेगा.

  • परिवर्तन चौक, हिन्दी संस्थान तिराहे से हजरतगंज चौराहा होकर विधानसभा की ओर ट्रैफिक नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात कैसरबाग चौराहा या चिरैयाझील तिराहा, संकल्प वाटिका या सिकन्दरबाग चौराहा, दैनिक जागरण चौराहा, गांधी सेतु (1090) चौराहा होते हुए गोल्फ क्लब चौराहा, बन्दरियाबाग चौराहा, लालबत्ती चौराहा, कैंट होकर जा सकेगा.

  • डीएसओ चौराहा से सिसेंडी तिराहा, रॉयल होटल चौराहे की तरफ ट्रैफिक नहीं आ जा सकेगा, बल्कि यह यातायात हजरतगंज चौराहा, मेफेयर तिराहा या रॉयल होटल चौराहे से बर्लिंगटन चौराहा, कैंट होकर जा सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details