जयपुर.राजस्थान में मानसून सक्रिय है. भरतपुर, जयपुर, अजमेर, कोटा और उदयपुर संभाग में रविवार को कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश हुई. वहीं, मौसम विभाग ने पूर्वी राजस्थान के उदयपुर, कोटा और भरतपुर संभाग में अति भारी बारिश की संभावना भी जताई है. इसके अलावा पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों में हल्के से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है. राजधानी सहित प्रदेश भर में मौसम में आए बदलाव से अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री की गिरावट हुई है. मौसम विभाग ने जयपुर, अलवर, दौसा, अजमेर, टोंक, करौली, सवाई माधोपुर, सीकर, भीलवाड़ा जिलों में कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन और वज्रपात की आशंका जताते हुए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है.
साथ ही यहां कमजोर संरचनाओं, कच्चे घरों, दीवारों, हल्की और ढीली बंधी हुई वस्तुओं, बिजली की लाइनों और पेड़ों को नुकसान होने की आशंका जताई है. इसके अलावा मेघ गर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर रहने, पेड़ों के नीचे शरण न लेने और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्लग निकाल कर रखने का सुझाव भी दिया है. वहीं, राजधानी जयपुर की अगर बात करें तो यहां दोपहर में 15 से 20 मिनट तक तेज बारिश हुई. इसके बाद कुछ स्थानों पर रिमझिम बारिश का दौर जारी रहा. इस बारिश के दौरान शहर के निचले इलाकों में जल भराव की स्थिति भी बनी, जिसने ड्रेनेज सिस्टम की पोल खोल करके रख दी. वहीं, बारिश के बाद उमस से लोग परेशान होते भी नजर आए.