राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हाल- ए- मौसम : प्रदेश में अगले एक सप्ताह मानसून सक्रिय, कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी - Rainfall Update in Rajasthan - RAINFALL UPDATE IN RAJASTHAN

मौसम विज्ञान केंद्र ने शुक्रवार को प्रदेश के कई जिलों में फिर से ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान भारी से अति भारी बारिश हो सकती है. आज 2 अगस्त प्रातः 7:30 बजे से भारी बारिश का तंत्र पश्चिमी राजस्थान के ऊपर सक्रिय है. जिसके कारण नागौर, बीकानेर, जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर और आसपास के जिलों में मध्यम से तेज बारिश हो सकती है. वहीं कुछ जगहों पर भारी बारिश की संभावना है.

मौसम विभाग
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 2, 2024, 12:41 PM IST

Updated : Aug 2, 2024, 12:59 PM IST

एक्टिव मोड में मानसून (Etv Bharat)

जयपुर. 2 अगस्त शुक्रवार को राजधानी जयपुर के अलावा टोंक, भीलवाड़ा, अजमेर, पाली, नागौर और बीकानेर जिलों में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ मध्यम से तेज वर्षा दौर जारी रहने की संभावना है. इस बीच कहीं-कहीं भारी वर्षा की प्रबल संभावना भी है. इन सभी इलाकों में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही निचले इलाकों में जल भराव की संभावना है. बारिश से नदी/बरसाती नालों में अचानक पानी की आवक बढ़ने की संभावना है. साथ ही सड़कों/अंडरपासों पर जल भराव होने से यातायात व्यवस्था प्रभावित होने संभावना रहेगी.

इन जिलों के लिए जारी हुआ येलो अलर्ट : चित्तौड़गढ़, राजसमंद, चूरू, सीकर नागौर जोधपुर, उदयपुर, सिरोही, बूंदी, कोटा-बारां, जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ जिलों में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा दौर जारी रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने इन सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.

2 अगस्त को बारिश का हाल :राजस्थान में मौसम विभाग के अनुसार 02 अगस्त की सुबह तक 24 घंटों में बीकानेर, जोधपुर, जयपुर, अजमेर और कोटा संभाग में कहीं -कहीं पर भारी से अति भारी वर्षा दर्ज की गई. पूर्वी राजस्थान में अधिकांश स्थानों पर और पश्चिमी राजस्थान में अनेक स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई. पश्चिमी राज में सर्वाधिक वर्षा खाजूवाला (बीकानेर) में 195.0 मिलीमीटर और पूर्वी राजस्थान के मलारडूंगर, सवाई माधोपुर में 141 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई. राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान फलौदी में 35.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

यह रहा हाल ए बारिश :जल संसाधन विभाग के मुताबिक बीते 24 घंटे में प्रदेश में सर्वाधिक बारिश जयपुर में 290 मिमी (11.6 इंच) दर्ज की गई. वहीं, एयरपोर्ट पर यह आंकड़ा 226.7 मिमी रहा. यह सीजन की पहली और 1981 के बाद की सर्वाधिक बारिश बताई गई है. इससे पहले 19 जुलाई 1981 को 326 मिमी (13 इंच) बारिश हुई थी, इस दिन जयपुर में बाढ़ आ गई थी. राजधानी में बुधवार रात करीब 12 बजे से बारिश का दौर शुरू हुआ, जो गुरुवार रात 12 बजे बाद तक जारी रहा. अगस्त में जयपुर में अभी तक 188 मिमी बारिश का रिकॉर्ड है. जयपुर के बड़े भूमिगत मार्ग (मालवीय नगर नंदपुरी व सहकार मार्ग) सहित कई जगह पानी भरने से लोगों को लंबा चक्कर लगाकर जाना पड़ा. जेपी फाटक और सहकार मार्ग अंडरपास में पानी भर गया. जेडीए ने पानी निकासी के लिए मड पम्प लगाए.

इसे भी पढ़ें :राजस्थान में आफत की बारिश, राजधानी में खुली प्रशासन की पोल, चार की मौत, जयपुर में आज स्कूल रहेंगे बंद - Heavy rain in jaipur

जयपुर में यहां करें सम्पर्क :जयपुर में बाढ़ और जलभराव की स्थिति में स्थानीय बाढ़ नियंत्रण कक्षों पर सम्पर्क के लिए नंबर जारी किया गया है. जयपुर नगर निगम की ओर से अग्निशमन केंद्रों पर संचालित घाटगेट बाढ़ नियंत्रण कक्ष मोबाइल नंबर- 8279179063, आमेर बाढ़ नियंत्रण कक्ष मोबाइल नंबर- 8279179060, वीकेआई बाढ़ नियंत्रण कक्ष मोबाइल नंबर- 8764880070, मालवीय नगर बाढ़ नियंत्रण कक्ष मोबाइल नंबर- 8764880030, मानसरोवर बाढ़ नियंत्रण कक्ष मोबाइल नंबर- 8764880060 और बनीपार्क बाढ़ नियंत्रण कक्ष (कांवटिया चिकित्सालय के पीछे) मोबाइल नंबर- 8279179150 पर संपर्क कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें :करौली में भारी बारिश: पांचना बांध के 3 गेट खोले, सड़कें बनी दरिया, बिजली के पोल टूटे - Heavy Rain In Karauli

इसी तरह जयपुर पुलिस ने भी सोशल मीडिया पर भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए हेल्पलाइन नंबर जारी किए. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जयपुर पुलिस ने लिखा कि तेज बारिश के दौरान आपकी सेवा में जयपुर पुलिस पूरी रात मुस्तैद है. किसी भी आपातकालीन स्थिति में आप 100 और 101 नंबर पर कॉल कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें :भारी बारिश के बीच यहां हुआ हादसा, 12 साल का बालक नाले में बहा - boy swept away in drain

मौसम विभाग के पूर्व अनुमान के अनुसार पांच अगस्त तक पूरे प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी रहेगा. शुक्रवार को अजमेर में अत्यधिक भारी बारिश का अरिज अलर्ट जारी किया गया है. जयपुर कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने भारी बारिश को देखते हुए शुक्रवार को जयपुर शहर के सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में अवकाश घोषित किया है.

पश्चिमी राजस्थान में जोरदार बारिश : बीकानेर की खाजूवाला में बीते 8 घंटे से जारी बारिश के दौर के बीच खेतों में खड़ी ग्वार और मूंग की फैसले अब खतरे में नजर आ रही है. बाजार में पानी निकासी आफत बन गई है और गांवों की गलियां तालाब बन गई. खाजूवाला, पूगल और दंतोर के सभी गांवों में जोरदार बारिश के बाद नहरे भी ओवरफ्लो हो गई, बीडी नहर टूटने के कगार पर है. उधर जोधपुर के ओसिया में भी देर रात बाद बारिश का दौर शुरू हुआ.

Last Updated : Aug 2, 2024, 12:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details