जयपुर. 2 अगस्त शुक्रवार को राजधानी जयपुर के अलावा टोंक, भीलवाड़ा, अजमेर, पाली, नागौर और बीकानेर जिलों में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ मध्यम से तेज वर्षा दौर जारी रहने की संभावना है. इस बीच कहीं-कहीं भारी वर्षा की प्रबल संभावना भी है. इन सभी इलाकों में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही निचले इलाकों में जल भराव की संभावना है. बारिश से नदी/बरसाती नालों में अचानक पानी की आवक बढ़ने की संभावना है. साथ ही सड़कों/अंडरपासों पर जल भराव होने से यातायात व्यवस्था प्रभावित होने संभावना रहेगी.
इन जिलों के लिए जारी हुआ येलो अलर्ट : चित्तौड़गढ़, राजसमंद, चूरू, सीकर नागौर जोधपुर, उदयपुर, सिरोही, बूंदी, कोटा-बारां, जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ जिलों में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा दौर जारी रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने इन सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
2 अगस्त को बारिश का हाल :राजस्थान में मौसम विभाग के अनुसार 02 अगस्त की सुबह तक 24 घंटों में बीकानेर, जोधपुर, जयपुर, अजमेर और कोटा संभाग में कहीं -कहीं पर भारी से अति भारी वर्षा दर्ज की गई. पूर्वी राजस्थान में अधिकांश स्थानों पर और पश्चिमी राजस्थान में अनेक स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई. पश्चिमी राज में सर्वाधिक वर्षा खाजूवाला (बीकानेर) में 195.0 मिलीमीटर और पूर्वी राजस्थान के मलारडूंगर, सवाई माधोपुर में 141 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई. राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान फलौदी में 35.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
यह रहा हाल ए बारिश :जल संसाधन विभाग के मुताबिक बीते 24 घंटे में प्रदेश में सर्वाधिक बारिश जयपुर में 290 मिमी (11.6 इंच) दर्ज की गई. वहीं, एयरपोर्ट पर यह आंकड़ा 226.7 मिमी रहा. यह सीजन की पहली और 1981 के बाद की सर्वाधिक बारिश बताई गई है. इससे पहले 19 जुलाई 1981 को 326 मिमी (13 इंच) बारिश हुई थी, इस दिन जयपुर में बाढ़ आ गई थी. राजधानी में बुधवार रात करीब 12 बजे से बारिश का दौर शुरू हुआ, जो गुरुवार रात 12 बजे बाद तक जारी रहा. अगस्त में जयपुर में अभी तक 188 मिमी बारिश का रिकॉर्ड है. जयपुर के बड़े भूमिगत मार्ग (मालवीय नगर नंदपुरी व सहकार मार्ग) सहित कई जगह पानी भरने से लोगों को लंबा चक्कर लगाकर जाना पड़ा. जेपी फाटक और सहकार मार्ग अंडरपास में पानी भर गया. जेडीए ने पानी निकासी के लिए मड पम्प लगाए.
इसे भी पढ़ें :राजस्थान में आफत की बारिश, राजधानी में खुली प्रशासन की पोल, चार की मौत, जयपुर में आज स्कूल रहेंगे बंद - Heavy rain in jaipur