चंडीगढ़ : हरियाणा में लोग पिछले काफी समय से उमस भरी चिपचिपाती गर्मी से परेशान थे लेकिन आज का दिन हरियाणा के लोगों के लिए खुशखबरी लेकर आया. पहले से जताए गए अनुमान के मुताबिक अंबाला, भिवानी समेत कई जिलों में बारिश हुई है और लोगों को गर्मी से निजात मिली है.
हरियाणा में मानसून हुआ एक्टिव :हरियाणा में एक बार फिर से मानसून एक्टिव हो चुका है. आज सुबह की शुरुआत बारिश के साथ हुई है. अंबाला, भिवानी, चंडीगढ़, पंचकूला, गुहला चीका समेत कई जगहों पर बारिश हुई और लोगों को राहत मिली है. पंचकूला में आज सुबह जब लोगों ने आंखें खोली तो वहां बारिश हो रही थी और दोपहर 12 बजे तक बारिश का सिलसिला चलता रहा. वहीं अंबाला शहर में भारी बारिश हुई और कई जगहों पर जलभराव तक देखने को मिला और लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.
भिवानी में भी झमाझम बरसात :गुहला चीका में भी कुछ इसी तरह के हालात रहे और जलभराव से लोगों को परेशानी हुई. भिवानी शहर की बात करें तो यहां पर दोपहर के बाद बारिश देखने को मिली है. भिवानी में काफी अरसे से लगातार गर्मी का प्रकोप देखा जा रहा था. बारिश से न केवल आमजन को गर्मी से राहत मिलेगी बल्कि फसलों को भी फायदा होगा. वहीं शहर में कई जगहों पर लोगों को जलभराव के हालात से दो-चार होना पड़ा.
बारिश को लेकर चेतावनी जारी :वहीं बारिश से किसानों के चेहरे पर मुस्कान छा गई क्योंकि पिछले कई दिनों से बारिश ना होने के चलते धान की रोपाई प्रभावित हो रही थी. पिछले 24 घंटे में चंडीगढ़ में भी बारिश देखने को मिली है. वहीं मौसम विभाग ने आज और कल बारिश को लेकर कई जिलों के लिए चेतावनी जारी कर दी है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक भिवानी, हिसार, सिरसा, फतेहाबाद, करनाल, यमुनानगर, रोहतक, सोनीपत, जींद, कैथल, कुरुक्षेत्र, अंबाला में आकाशीय बिजली समेत बारिश की संभावना जताई गई है.