लखनऊ: उत्तर प्रदेश में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. पंखे-कूलर और एसी तक जवाब दे गए हैं. अब लोगों को इंतजार है तो बस मानसून का. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार मानसूनी बारिश ही इस भीषण गर्मी से निजात दिला सकती है.
केरल में एक दिन पहले आया मानसून:आमतौर पर उत्तर प्रदेश में मानसून जून के अंत में प्रवेश करता है. लेकिन, इस बार मानसून 18 जून को यूपी में एंट्री ले सकता है. ऐसी संभावना मौसम विभाग ने जताई है. वैसे भारत में तो मानसून अपने निर्धारित समय से एक दिन पहले केरल में एंट्री कर चुका है. आमतौर पर देश में मानसून के एंट्री करने की तिथि 31 मई रहती है लेकिन इस बार 30 मई को ही केरल में मानसून आ चुका है.
यूपी में पश्चिम बंगाल के रास्ते आता है मानसून:कई राज्यों में मानसून सक्रिय है. जोरदार बारिश हो रही है. गुजरात तथा उसके आसपास के इलाकों में जोरदार बारिश जारी है. उत्तर प्रदेश में मानसून की बात की जाए तो यहां मानसून पश्चिम बंगाल के रास्ते बिहार होते हुए गोरखपुर से एंट्री करता है. फिलहाल अभी बंगाल में मानसूनी हलचल कम दिख रही है, जिसके चलते उत्तर प्रदेश में मानसून की गतिविधियां भी ना के बराबर हैं.
अरब सागर से आया मानसून गुजरात उड़ीसा तथा उसके आसपास के इलाकों में तो मानसूनी बारिश कर रहा है. लेकिन, इसका प्रभाव उत्तर प्रदेश पर नहीं पड़ता. अरब सागर की ओर से आए मानसून के कारण ही उत्तर प्रदेश में दिन के समय कभी-कभी बादल तो दिखते हैं लेकिन, इन बादलों से बारिश की संभावना नहीं है.
यूपी में गोरखपुर से एंट्री करेगा मानसून:मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार फिलहाल 72 घंटे तक पश्चिम बंगाल में मानसून के सक्रिय होने की संभावना न के बराबर है. उसके बाद मानसूनी गतिविधियां सक्रिय हो सकती हैं. गोरखपुर में औसत मानसून की एंट्री की तारीख 18 जून है. इस बार भारत में 1 दिन पहले से ही मानसून सक्रिय है, जिसको लेकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि 18 जून के आसपास ही गोरखपुर में मानसून की एंट्री हो सकती है.
इस हिसाब से 18 से 20 जून के अंदर गोरखपुर कुशीनगर, महाराजगंज, संत कबीर नगर, बस्ती, मऊ, देवरिया, बलिया, आजमगढ़, अंबेडकर नगर, बस्ती, सिद्धार्थ नगर में मानसून प्रवेश कर सकता है.