छत्तीसगढ़ में सुबह से रहेंगे बादल, शाम को गरज चमक के साथ बारिश - CHHATTISGARH WEATHER TODAY - CHHATTISGARH WEATHER TODAY
CHHATTISGARH WEATHER TODAY छत्तीसगढ़ में आज कुछ क्षेत्रों में बारिश होगी. लेकिन कल से मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ में बारिश की गतिविधि बढ़ जाएगी. कुछ क्षेत्रों में गरज चमक के साथ भारी बारिश का अनुमान मौसम विभाग ने जताया है.HEAVY RAINFALL
रायपुर: मंगलवार को राजधानी में सुबह से लेकर शाम तक मौसम खुलने के साथ ही धूप निकली हुई थी. लेकिन शाम के समय 1 घंटे तक झमाझम बारिश हुई. बारिश बंद होते ही फिर से उमस और गर्मी महसूस होने लगी. बुधवार सुबह भी राजधानी में हल्के बादल छाए रहने के साथ ही धूप निकली हुई है.
छत्तीसगढ़ में मानसून:मौसम विभाग की माने तो मध्य छत्तीसगढ़ में मानसून की एक्टिविटी कम रहेगी. लेकिन 11 से 13 जुलाई के बीच मध्य छत्तीसगढ़ में मानसून की एक्टिविटी बढ़ने के साथ ही प्रदेश के एक दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. मौसम वैज्ञानिक बीके चिंधालोरे ने बताया "बुधवार को प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है.एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिर सकती है."
छत्तीसगढ़ में आज का मौसम: मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक "बुधवार को रायपुर शहर में हल्के बादल छाए रहेंगे. शाम के समय गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. लेकिन 11 जुलाई से 13 जुलाई के बीच मध्य छत्तीसगढ़ और दक्षिण छत्तीसगढ़ में बारिश लगातार होगा. इस दौरान कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने के साथ ही एक दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है."
छत्तीसगढ़ के अलग अलग जिलों में तापमान: छत्तीसगढ़ में सोमवार को रायपुर सबसे ज्यादा गर्म रहा. यहां का तापमान 35.5 डिग्री दर्ज किया गया. सबसे कम तापमान नारायणपुर में 21.2 और बस्तर में 23.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. बाकी जिलों का तापमान इस तरह रहा.
बिलासपुर का अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 27.4 डिग्री
पेंड्रारोड का अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री
अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 25 डिग्री
जगदलपुर का अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री
दुर्ग का अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री
राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 25.02 डिग्री