आगरा: ताजनगरी में एक बार फिर उत्पाती और हमलावर बंदर ने इंसान की जान ले ली. बंदर के हमले से महिला दो मंजिला छत से गिर गई. सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. महिला का शव देखकर परिजनों की चीख निकल गई. हमलावर बंदर ने बेटियों के सिर से मां का साया छीन लिया.
स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में बंदरों का आतंक है. आए दिन किसी न किसी पर बंदर का झुंड हमला कर देता है. शिकायत के बाद भी समस्या जस की तस है. मामला सोमवार की दोपहर का है.
आगरा उत्तर विधानसभा क्षेत्र के विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल के घर के पास चंदा वाली गली में महेंद्र सिंह का मकान है. महेंद्र सिंह की पत्नी चंद्रावती उर्फ चंदा अपने दो मंजिला मकान की छत पर कपड़े सुखा रही थी. तभी अचानक बंदरों का झुंड आ गया.
एक खूंखार बंदर ने चंद्रावती पर हमला कर दिया. चंद्रावती ने शोर मचाया और बंदर के हमले से बचने के प्रयास किया तो वो दो मंजिला छत से नीचे आ गिरीं.
जिससे चीख पुकार मच गई. आनन-फानन परिजन लहूलुहान हालत में चंद्रावती को पास के हॉस्पिटल पहुंचे. जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
बंदरों के हमले की घटनाएं
- 2018 में रुनकता में मां की गोद से बंदर बच्चा छीन कर भागा था. जिसमें बच्चे की मौत हो गई थी.
- 2019 में माईथान के हरीशंकर गोयल की मृत्यु भी बंदर के हमले से हुई थी.
- 2020 में तीन व्यक्तियों की मौत बंदर के हमले में गिरने से हुई थी.
- 2022 में चार मौतें बंदरों के हमले से हुई थीं.