उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रुपया नहीं देने पर सूदखोरों ने चप्पल पर थूक चटवाया, प्रयागराज के युवक ने किया सुसाइड

Moneylenders Harassment Case: मामला प्रयागराज के घूरपुर थाना क्षेत्र के इरादतगंज इलाके का है. युवक के भाई ने सोशल मीडिया पर सूदखोरों की प्रताड़ना की कहानी वायरल करके पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 5, 2024, 10:31 AM IST

सूदखोरों की प्रताड़ना की कहानी बताता सुसाइड करने वाले युवक का चचेरा भाई.

प्रयागराज: संगम नगरी प्रयागराज के यमुना नगर के घूरपुर इलाके में सूदखोरों के द्वारा अपमानित किए जाने से परेशान युवक ने सुसाइड कर लिया. मिठाई व्यापारी विद्याकान्त ने 3 लाख रुपये ब्याज पर लिए थे. समय से पैसा नहीं देने पर दबंग सूदखोरों ने उसको मारा-पीटा.

साथ ही चप्पल पर थूक कर चटवाया. जिसके बाद अपमानित महसूस कर रहे युवक ने आत्महत्या कर ली. विद्याकान्त के चचेरे भाई ने सोशल मीडिया पर सूदखोरों के इस अत्याचार की कहानी रिकॉर्ड कर वायरल कर दी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.

प्रयागराज के घूरपुर थाना क्षेत्र के इरादतगंज इलाके में रहने वाले विद्याकान्त यादव की मिठाई की दुकान थी. 8 महीने पहले उसने अपनी दुकान को बड़ा करने के इरादे से दो सूदखोरों से 3 लाख रुपये ब्याज पर लिए थे. तीन महीने तक समय पर ब्याज दिया गया लेकिन उसके बाद नहीं दे पा रहा था. इस पर सूदखोर विद्याकान्त को प्रताड़ित करने लगे. वो दुकान पर आकर उसके साथ गाली गलौच करने के साथ ही मारपीट भी करते थे.

विद्याकान्त यादव के चचेरे भाई श्याम यादव ने वायरल वीडियो में आरोप लगाया है कि 28 फरवरी को थाने में पंचायत होने के बाद भी सूदखोर सनी जायसवाल और अन्य लोग 3 मार्च को दुकान पर आए और विद्याकान्त को जबरन अपने साथ लेते गए. उसके साथ मारपीट की और चप्पल पर थूककर चटवाया.

इसके बाद विद्याकान्त थाने गया तो दबंग सूदखोर वहां पहले से मौजूद थे, जिस वजह से उसकी शिकायत नहीं सुनी गई और उसका मोबाइल भी ले लिया गया. जिसके बाद वो वापस लौटकर आया और बेइज्जती की वजह से दुखी होकर सुसाइड कर लिया.

विद्याकान्त की मौत के बाद उसके माता पिता बहन और गर्भवती पत्नी इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं. वहीं विद्याकान्त के पिता की तहरीर पर पुलिस ने सनी के साथ ही अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है. पिता ने बताया कि विद्याकान्त उनका इकलौता बेटा था.

बेटी की अप्रैल में शादी करने की तैयारी कर रहे थे. साथ ही घर में उसकी गर्भवती पत्नी भी है. उन सभी का एक ही सहारा था, जिसे सूदखोरों ने मरने के लिए मजबूर कर दिया. विद्याकान्त के पिता अब पुलिस से गुहार लगा रहे हैं कि उनके बेटे को मरने के लिए मजबूर करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.

इस मामले में डीसीपी यमुना नगर श्रद्धा एन पांडेय का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है और केस दर्ज कर जांच की जा रही है. जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः शादी की मौज पलभर में बन गई सजा; तीन की जान चली गई, चार अस्पताल के बेड पर कराह रहे

ABOUT THE AUTHOR

...view details