लखनऊ :किसी भी शॉपिंग स्टोर में पैसे लेकर कैरी बैग देना आम बात हो गई है. अक्सर ग्राहक की ओर से इसका विरोध भी किया जाता है. लखनऊ में एक ऐसा ही मामला सामने आया है. शॉपिंग सेंटर में संचालित निजी रिटेल स्टोर ने ग्राहक से कैरी बैग के 18 रुपये वसूल लिए. इस पर उपभोक्ता ने जिला उपभोक्ता फोरम में शिकायत कर दी. फोरम ने सुनवाई के बाद रिटेल स्टोर पर 35 हजार 18 रुपये का जुर्माना लगाया है.
जिला उपभोक्ता फोरम में परिवाद दाखिल करने वाले ग्राहक के अधिवक्ता शशिकांत शुक्ला के मुताबिक उनके क्लाइंट ने लखनऊ के एक निजी रिटेल स्टोर से खरीदारी की थी. इस दौरान उन्होंने कैरी बैग मांगा तो उनसे 18 रुपये की डिमांड की गई. ग्राहक ने कैरी बैग शुल्क को गलत बताते हुए विरोध किया, लेकिन कोई संज्ञान नहीं लिया गया. इसके बाद जिला उपभोक्ता फोरम में शिकायत दर्ज कराई गई.