पटना : बिहार की राजधानी पटना में वर्ल्ड क्लास क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. मोइनुल हक स्टेडियम को विकसित करने के लिए सरकार ने रूपरेखा तैयार कर ली है. मोइनुल हक स्टेडियम को बीसीसीआई विकसित करने जा रहा है. इस बाबत तमाम तरह की औपचारिकताएं पूरी की जा चुकी है.
BCCI से करार के प्रारूप की स्वीकृति : दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कैबिनेट की बैठक में मोइनुल हक स्टेडियम को अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम बनाने के लिए बड़ा फैसला लिया है. बिहार सरकार पहले ही बीसीसीआई से कैबिनेट में MOU के लिए स्वीकृति दे चुकी है. आज MOU के प्रारूप को लेकर स्वीकृति दी गई है.
राज्य सरकार नहीं करेगी खर्च : बिहार सरकार ₹1 के लीज पर बीसीसीआई की संस्था बिहार क्रिकेट एसोसिएशन को मोइनुल हक स्टेडियम लीज पर देगी. 7 सालों के लिए यह स्टेडियम दिया जाएगा. उसके बाद 30 साल के लिए 50-50 प्रॉफिट पर समझौता किया जाएगा. कैबिनेट विभाग के अपर मुख्य सचिव एएस सिद्धार्थ ने जानकारी दी है कि बिहार सरकार एक पैसा खर्च नहीं करेगी. सारा पैसा बीसीसीआई खर्च करेगा. स्टेडियम के बगल में 5 स्टार होटल के समक्ष होटल का निर्माण होगा.
''अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम बनाया जाएगा. इसमें नाइट क्रिकेट के लिए भी सारी व्यवस्था की जाएगी. फ्लड लाइट की व्यवस्था की जाएगी. प्रैक्टिस ग्राउंड, नेट प्रैक्टिस की सुविधा भी होगी.''-एस सिद्धार्थ, अपर मुख्य सचिव, कैबिनेट विभाग
स्टेडियम में ये सुविधाएं : 40,000 से अधिक की दर्शक क्षमता, एक मुख्य एवं 9 पिच मैदान, फ्लडलाइट के साथ रात्रि क्रिकेट, सदस्य मंडप और एक मीडिया स्टैंड (250), टेनिस और बास्केट बॉल कोर्ट, स्विमिंग पूल, जिम और स्पा सहित सदस्यों के लिए अतिरिक्त सुविधाएं, 76 कॉर्पोरेट आतिथी बॉक्स, आवासीय आवास के साथ इनडोर क्रिकेट अकादमी, मेहमानों के लिए 70 कमरे जिनमें 5 सितारा होटलों के समकक्ष सुविधाएं सहित मल्टी लेवल पार्किंग रेस्तरां और डिनर हॉल भी होगा. जिनका उपयोग व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए किया जाएगा.