पन्ना: जन्माष्टमी पर्व की पूर्व संध्या पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार रात्रि करीब 9:30 बजे पन्ना पहुंचे. इस दौरान उनके साथ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व स्थानीय सांसद विष्णु दत्त शर्मा रहे. दोनों नेताओं ने सर्व प्रथम भगवान श्री कृष्ण के बड़े भाई बलदेव जी मंदिर में दर्शन किए. इसके बाद जुगल किशोर जी मंदिर में पहुंचकर दंडवत प्रणाम किया.
आयोजित कार्यक्रम में लिया भाग
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अपने पूर्व कार्यक्रम के अनुसार जन्माष्टमी पर्व की पूर्व संध्या पर पन्ना पहुंचे. उनके कार्यक्रम में करीब दो बदलाव होते हुए रविवार रात्रि 9:30 बजे पन्ना आगमन हुआ. उन्होंने सर्व प्रथम विश्व प्रसिद्ध बलदेव जी के मंदिर पहुंचकर श्री कृष्ण के बड़े भाई बलदाऊ के दर्शन किए. इसके बाद वह श्री जुगल किशोर मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने जन्माष्टमी पर लगी प्रदर्शनी का अवलोकन किया. इसके उपरांत उन्होंने भारत सरकार संस्कृति विभाग के द्वारा आयोजित जन्माष्टमी पर्व कार्यक्रम पर हिस्सा लिया.
ये भी पढ़ें: |