मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लंदन से मिला मोहन यादव को हजारों करोड़ का गिफ्ट, लैंड करते ही देंगे ढेरों सौगातें - MOHAN YADAV UK TOUR

यूनाइटेड किंगडम से मध्य प्रदेश को 60,000 करोड़ के नए निवेश का प्रस्ताव मिला. मुख्यमंत्री मोहन यादव लंदन के बाद जर्मनी के म्यूनिख शहर पहुंचे.

Mohan Yadav Meeting With Investors
जर्मनी के दौरे पर डॉ. मोहन यादव (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 28, 2024, 5:26 PM IST

Updated : Nov 28, 2024, 5:53 PM IST

भोपाल: सीएम डॉ. मोहन यादव के यूके दौरे के बाद मध्य प्रदेश में निवेशकों ने दिलचस्पी दिखाई है. सीएम डॉ. मोहन यादव ने बताया कि प्रदेश को 60 हजार करोड़ के नए निवेश प्रस्ताव मिले हैं. इन प्रस्तावों में मेडिकल से लेकर इंडस्ट्री माइनिंग और सर्विस सैक्टर शामिल हैं. मध्य प्रदेश कृषि प्रधान राज्य है लिहाजा एग्रीकल्चर में भी लोगों ने दिलचस्पी दिखाई है. इंग्लैड की यात्रा के बाद अब सीएम डॉ. मोहन यादव जर्मनी पहुंच चुके हैं.

एमपी के युवा यूके में दक्षता हासिल करें

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने वार्विक मैन्युफेक्चरिंग ग्रुप के भ्रमण में कहा कि "विश्वविद्यालयों और अकादमिक संस्थानों द्वारा किए जाने वाले शोध और अध्ययन की सार्थकता तभी है, जब वे समाज हित में हों. विश्व के कई देशों में शिक्षा के क्षेत्र में इस दिशा में पहल हो रही है. मध्य प्रदेश सरकार ने भी नई शिक्षा नीति के माध्यम से इस ओर कदम बढ़ाए हैं. आने वाली चुनौतियों का सामना करने में विद्यार्थियों को सक्षम और समर्थ बनाना वर्तमान शिक्षा व्यवस्था की प्राथमिक आवश्यकता है."

मुख्यमंत्री डॉ. यादव लंदन की वार्विक यूनिवर्सिटी पहुंचे और विशेष-विशेषज्ञों से संवाद किया. उन्होंने कहा कि "यह भट्टाचार्य जी के द्वारा स्थापित किया हुआ कैम्पस है, इसमें 30 हजार से अधिक विद्यार्थी पढ़ते हैं. यहां रिसर्च की मूल कल्पना है कि रिसर्च के साथ में इनोवशन भी करें, जिसका लाभ उद्योगों के साथ समाज को भी मिले. इससे हम बदलते दौर में स्वयं के विकास के साथ मानवता की सेवा भी कर सकते हैं. मध्य प्रदेश में ऑटोमोटिव क्षेत्र में बड़े पैमाने पर कार्य जारी है, अभी भी अपार संभावनाएं विद्यमान हैं." उन्होंने कहा कि संभावनाएं तलाशी जायेंगी कि मध्य प्रदेश के युवा यूके के वार्विक मैन्युफैक्चरिंग ग्रुप में आकर दक्षता अर्जित करें और ग्रुप के विशेषज्ञ भी मध्य प्रदेश आकर प्रशिक्षण उपलब्ध कराएं. साथ ही विश्वविद्यालयों और तकनीकी संस्थानों से डबल्यूएमपी ग्रुप को संबद्ध करने की दिशा में भी पहल होगी.

यूके की यूनिवर्सिटी का एमपी के विश्वविद्यालय के साथ एमओयू

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि यूके में वे अपने देश के अन्य प्रदेश के साथ मध्य प्रदेश के विद्यार्थियों से भी मिले. उनसे आत्मीय संवाद हुआ. इस कैम्पस में पूरी दुनिया से विद्यार्थी पढ़ने के लिये आ रहे हैं. इस मॉडल को हम मध्य प्रदेश में भी लागू कर सकते हैं. इसके लिये यहां के विश्वविद्यालयों का मध्य प्रदेश के विश्वविद्यालयों के साथ एमओयू करायें. हम प्रयास करेंगे कि हमारे इंडस्ट्री के कैम्पस में भी ऐसे रिसर्च सेन्टर बने, जिनका लाभ सभी को मिले.

रिसर्च पर जोर दें इंस्ट्रीयल यूनिट

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि कई औद्योगिक समूह शोध गतिविधियों को प्रोत्साहित कर रहे हैं. विश्वविद्यालय को आत्म-निर्भर बनाने की दिशा में कार्य करते हुए उपयुक्त समूहों से समन्वय कर अपने परिसरों में शोध केंद्र स्थापित करने की दिशा में भी पहल करना चाहिए. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कौशल विकास और शिक्षा के क्षेत्र में जारी बेस्ट प्रैक्टिसेज का मध्य प्रदेश में क्रियान्वयन करने की बात कही. उन्होंने कहा कि डब्ल्यूएमजी और मध्य प्रदेश का परस्पर संपर्क और विशेषज्ञों एवं विद्यार्थियों का आवागमन बना रहेगा.

भगवान स्वामी नारायण मंदिर में डॉ. मोहन यादव (Mohan Yadav X handle)

स्वामी नारायण संप्रदाय और इस्कॉन करेंगे प्रदेश में नये केंद्र निर्मित

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि लंदन यात्रा के दौरान भगवान स्वामी नारायण मंदिर जाने और स्वामी नारायण सम्प्रदाय तथा इस्कॉन के सदस्यों से भेंट का सौभाग्य प्राप्त हुआ. मध्य प्रदेश में दो प्रमुख ज्योतिर्लिंग हैं, साथ ही प्रदेश के प्रमुख धार्मिक स्थलों में विभिन्न लोकों का निर्माण हो रहा है. स्वामी नारायण संप्रदाय और इस्कॉन भी मध्य प्रदेश में अपने नये केंद्र निर्मित करेंगे. उनकी धार्मिक मान्यताओं के आधार पर देव स्थानों की स्थापना से मंदिर संस्कृति और आध्यात्मिक संस्कारों का विस्तार होगा और प्रदेशवासियों को इन सम्प्रदायों से जुड़कर आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा.

इंग्लैड के बाद अब जर्मनी पहुंचे सीएम

इंग्लैड की यात्रा के बाद सीएम डॉ मोहन यादव जर्मनी पहुंच चुके हैं. यहां म्यूनिख में काउंसल जनरल ऑफ इंडिया शत्रुघ्न सिन्हा और इंडियन एसोसिएशन के अध्यक्ष शअरी राना हरगोविंद सिंह ने उनका स्वागत किया.

Last Updated : Nov 28, 2024, 5:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details