मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जब मोहन यादव ने उठाई अहिल्याबाई की तलवार, हथियारों की पूजा देखते रह गए लोग - MOHAN YADAV SHASTRA PUJAN

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दशहरा के मौके पर सीएम हाउस में शस्त्र पूजन किया. वहीं महेश्वरम में देवी अहिल्याबाई की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.

mohan yadav shastra puja
मोहन यादव ने किया शस्त्र पूजन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 12, 2024, 3:18 PM IST

भोपाल:विजयादशमी और देवी अहिल्याबाई होलकर के 300वें जयंती वर्ष पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल स्थित निवास पर विधि-विधान से शस्त्र पूजन किया. उन्होंने आदिशक्ति श्री दुर्गा व प्रभु श्रीराम से समस्त प्रदेशवासियों के मंगल की कामना की. इस मौके सीएम मोहन यादव ने कहा कि, ''असत्य पर सत्य की जीत के लिए हम दशहरा मनाते हैं. दशहरा पर हम सबको हमारी सनातन संस्कृति से जोड़ता है और सत्य, धर्म, व साहस की प्रेरणा देता रहा है. आज के इस शुभ दिन पर मैं स्वर्गीय राजमाता विजयाराजे सिंधिया जी की जयंती पर उन्हें नमन करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. लोकमाता अहिल्याबाई जी का भी मैं स्मरण करता हूं, जिनके 300वें जयंती वर्ष को हम सभी उत्साह और गर्व के साथ मना रहे हैं.''

महेश्वर पहुंचे सीएम, देवी अहिल्या की तलवार का पूजन
इसके बाद डॉ मोहन यादव खरगोन जिले के महेश्वर में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे और परंपरा के अनुसार विधि-विधान से शस्त्र पूजन कर जन-जन को वीरता और शौर्य की प्रेरणा दी. मोहन यादव ने महेश्वर किले में पुण्यश्लोक लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. सीएम ने कहा कि ये मेरा सौभाग्य है कि इस अवसर पर देवी अहिल्या जी की तलवार का भी पूजन किया.'' मोहन यादव ने महेश्वर में आयोजित कार्यक्रम में ₹83.29 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया.

Also Read:

भोपाल पुलिस के हथियारों का जखीरा, शस्त्र पूजन में दिखा ऐसा नजारा

मुरैना में मोहन यादव ने दोनों हाथों से भरभर के बांटे तोहफे, किया बड़ा वादा

सीना ताने दशानन का 105 फूटा पुतला दहन को तैयार, मोहन यादव तीर से करेंगे अचूक वार

लोगों के लिए आदर्श हैं लोकमाता देवी अहिल्याबाई
मोहन यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि ''लोकमाता देवी अहिल्याबाई जी का नाम लेते ही पूरा शरीर आनंद में डूब जाता है. माता अहिल्याबाई जी के जन्म स्थान अहमदनगर का नामकरण उनके नाम पर किया गया, इसके लिए महाराष्ट्र सरकार को बधाई देता हूं. देवी अहिल्याबाई ने सुशासन, महिला सशक्तिकरण और इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास के साथ-साथ आपने धार्मिक-आध्यात्मिक उन्नति हेतु जो मूल्य एवं आदर्श स्थापित किये हैं, वे हम सभी को सदैव प्रेरणा प्रदान करेंगे.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details