भोपाल:विजयादशमी और देवी अहिल्याबाई होलकर के 300वें जयंती वर्ष पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल स्थित निवास पर विधि-विधान से शस्त्र पूजन किया. उन्होंने आदिशक्ति श्री दुर्गा व प्रभु श्रीराम से समस्त प्रदेशवासियों के मंगल की कामना की. इस मौके सीएम मोहन यादव ने कहा कि, ''असत्य पर सत्य की जीत के लिए हम दशहरा मनाते हैं. दशहरा पर हम सबको हमारी सनातन संस्कृति से जोड़ता है और सत्य, धर्म, व साहस की प्रेरणा देता रहा है. आज के इस शुभ दिन पर मैं स्वर्गीय राजमाता विजयाराजे सिंधिया जी की जयंती पर उन्हें नमन करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. लोकमाता अहिल्याबाई जी का भी मैं स्मरण करता हूं, जिनके 300वें जयंती वर्ष को हम सभी उत्साह और गर्व के साथ मना रहे हैं.''
महेश्वर पहुंचे सीएम, देवी अहिल्या की तलवार का पूजन
इसके बाद डॉ मोहन यादव खरगोन जिले के महेश्वर में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे और परंपरा के अनुसार विधि-विधान से शस्त्र पूजन कर जन-जन को वीरता और शौर्य की प्रेरणा दी. मोहन यादव ने महेश्वर किले में पुण्यश्लोक लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. सीएम ने कहा कि ये मेरा सौभाग्य है कि इस अवसर पर देवी अहिल्या जी की तलवार का भी पूजन किया.'' मोहन यादव ने महेश्वर में आयोजित कार्यक्रम में ₹83.29 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया.
Also Read: |