पन्ना: प्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव गुरुवार को पन्ना प्रवास पर पहुंचे. जहां उन्होंने केन बेतवा लिंक परियोजना के समीक्षा कार्यक्रम में शिरकत की. इसके अलावा उन्होंने यहां करीब 98 करोड़ रुपए की विकास योजनाओं की सौगात दी. वहीं, जिला प्रशासन द्वारा लगाई गई हीरा कार्यालय की प्रदर्शनी में मुख्यमंत्री ने पहुंचकर विगत दिनों मिले 17.11 कैरेट के हीरे का अवलोकन किया. साथ ही तूआदार (हीरे के मालिक) से मुलाकात भी की.
सीएम ने प्रदर्शनी का किया अवलोकन
पन्ना में 19 दिसंबर को संत सम्मेलन एवं राम जल कलश यात्रा और लोक जल कल्याण शिविर का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शामिल हुए थे. इसके बाद उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया. जिसमें हीरा कार्यालय द्वारा प्रदर्शन लगाई गई थी. इसमें हीरे डिस्प्ले के लिए रखे गए थे. ये वह हीरे थे जो विगत दिनों उथली खदानों से मिले थे.
हीरों की प्रदर्शनी में पहुंचे मोहन यादव
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने हीरा कार्यालय द्वारा लगाए गए स्टॉल पर पहुंचकर हीरों का अवलोकन किया. हीरा अधिकारी नूतन जैन द्वारा मुख्यमंत्री को हीरा दिखाया गया. इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री को तुआदार (हीरे के मालिक) किसान प्रकाश कुशवाहा, स्वामी दीन पाल और प्रकाश मजूमदार से मुलाकात भी करवाई.
संत सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल हुए मोहन यादव (ETV Bharat) मुख्यमंत्री ने पन्नावासियों को दिया निमंत्रण
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश उन्नति के पथ पर अग्रसर है. केन-बेतवा लिंक परियोजना के लिए एक लाख करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई है. पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के नदी जोड़ने की परिकल्पना को साकार करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी 25 दिसम्बर को राष्ट्रीय महत्व की केन-बेतवा लिंक परियोजना का छतरपुर जिले के खजुराहो में भूमिपूजन करेंगे.
परियोजना के साकार रूप लेने पर बुन्देलखण्ड हरा-भरा और समृद्धशाली बनेगा. इससे पलायन भी रुकेगा. मुख्यमंत्री ने आमजनों को वृहद परियोजना के शुभारंभ अवसर पर खजुराहो में आमंत्रित किया और सभी उपस्थित जनों को मुट्ठी बांधकर परियोजना के भूमिपूजन कार्यक्रम में आने का संकल्प दिलाया."