इंदौर:मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को इंदौर में आईटी कंपनी कॉग्निजेंट डिलेवरी केन्द्र का उद्घाटन किया. कंपनी 1200 से अधिक कर्मचारियों के साथ मध्य प्रदेश में अपनी शुरुआत कर रही है. डॉ. यादव ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित किया और भारत को बौद्धिक क्षमता वाला देश बताया. इसके अलावा उन्होंने भारतीय आईटी प्रोफेशनल की तारीफ भी की. उन्होंने मंच से विक्रम बेताल की कहानी भी सुनाई.
'21वीं सदी बौद्धिक युग का दौर है'
कंपनी के उद्घाटन समारोह में आए हुए लोगों को संबोधित करते हुए मोहन यादव ने कहा, "21वीं सदी बौद्धिक युग का दौर है. कॉग्निजेंट कंपनी के आगमन से मध्य प्रदेश के युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे, जिससे क्षेत्र का विकास होगा.' उन्होंने कहा, '18वीं और 19वीं सदी खाद्य और कपास के आर्थिक विकास से जुड़ी थी. वहीं, 20 वीं सदी पेट्रोकेमिकल से आर्थिक विकास का युग रहा. प्रदेश में आईटी कंपनियों को बेहतर वातावरण और सुविधाएं प्रदान करने के लिए मध्य प्रदेश सरकार सदैव तत्पर है हम अपना पूरा सहयोग देंगे."
सीएम ने विक्रम बेताल की सुनाई कहानी
मुख्यमंत्री ने कहा, 'व्यवसायों के लिए नए अवसर पैदा करने के इरादे पर हम अटल हैं. हम चाहते हैं कि इनोवेशन और टेक्नोलॉजी का लगातार विकास हो, जो हमारे राज्य को देश के अगले डिजिटल केंद्र के रूप में आगे बढ़ाते हुए हमारे युवाओं के लिए अवसर पैदा करे.'सीएम मोहन यादव ने इस दौरान विक्रम बेताल की एक कहानी सुनाकर बताया कि, 'आज का दौर बौद्धिक क्षमता का दौर है. आपके माध्यम से हम देश के अन्दर की बौद्धिक क्षमता को भी बचाएंगे और दुनिया को भी अपनी क्षमता का लोहा मनवाएंगे.' भारत दुनिया की तीसरी इकॉनमी वाला देश बनने जा रहा है. कार्यक्रम में नगरीय प्रशासन व विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, संभाग आयुक्त दीपक सिंह, पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता, कलेक्टर आशीष सिंह सहित कॉग्निजेंट के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे.