भोपाल: मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार दशहरा पर्व शस्त्र पूजन के साथ मनाएगी. मुख्यमंत्री ने सभी मंत्रियों को अपने प्रभार के जिलों में पुलिस शस्त्रागार में शस्त्र पूजन करने के लिए कहा है. डॉ. मोहन यादव लोकमाता अहिल्या देवी की राजधानी महेश्वर में दशहरे पर शस्त्र पूजन करेंगे. उधर, सरकार ने तय किया है कि 5 अक्टूबर की मंत्री परिषद की बैठक दमोह जिले के संग्रामपुर में की जाएगी. कैबिनेट की बैठक से पहले अपने संबोधन में सीएम ने कहा कि संग्रामपुर में कैबिनेट की बैठक कर प्रदेश सरकार रानी दुर्गावती के प्रति सम्मान का प्रकटीकरण करेगी.
मुख्यमंत्री ने मंत्रियों को सौंपा टॉस्क
मंत्री परिषद की बैठक से पहले मोहन यादव को लंदन की एजुकेशन संस्था द्वारा रतलाम के विनोबा सीएम राइज स्कूल को विश्व के सर्वश्रेष्ठ स्कूल पुरस्कार 2024 के नवाचार श्रेणी में शीर्ष तीन फाइनलिस्ट में शामिल किए जाने का प्रमाण पत्र सौंपा गया. यह प्रमाण पत्र एमएसएमई मंत्री चैतन्य कश्यप द्वारा सौंपा गया. मंत्री परिषद को संबोधित करते हुए मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश में सोयाबीन उपार्जन के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो रही है. सभी मंत्री और जनप्रतिनिधि ज्यादा से ज्यादा किसानों का नामांकन कराने की कोशिश करें. समर्थन मूल्य पर गुणवत्ता वाला सोयाबीन उपार्जित किया जाए.
ये भी पढ़ें: |