मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दशहरा पर मोहन यादव सरकार करेगी शस्त्र पूजन, 5 अक्टूबर को संग्रामपुर में होगी कैबिनेट बैठक - Mohan Yadav Govt Dussehra festival - MOHAN YADAV GOVT DUSSEHRA FESTIVAL

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने सभी मंत्रियों को प्रभार के जिलों में दशहरा पर्व शस्त्र पूजन के साथ मनाने के निर्देश दिए हैं. साथ सीएम मोहन यादव ने बताया कि 5 अक्टूबर की मंत्री परिषद की बैठक दमोह जिले के संग्रामपुर में आयोजित की जाएगी.

MOHAN YADAV GOVT DUSSEHRA FESTIVAL
दशहरा पर्व पर मध्य प्रदेश सरकार करेगी शस्त्रों का पूजन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 24, 2024, 9:04 PM IST

भोपाल: मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार दशहरा पर्व शस्त्र पूजन के साथ मनाएगी. मुख्यमंत्री ने सभी मंत्रियों को अपने प्रभार के जिलों में पुलिस शस्त्रागार में शस्त्र पूजन करने के लिए कहा है. डॉ. मोहन यादव लोकमाता अहिल्या देवी की राजधानी महेश्वर में दशहरे पर शस्त्र पूजन करेंगे. उधर, सरकार ने तय किया है कि 5 अक्टूबर की मंत्री परिषद की बैठक दमोह जिले के संग्रामपुर में की जाएगी. कैबिनेट की बैठक से पहले अपने संबोधन में सीएम ने कहा कि संग्रामपुर में कैबिनेट की बैठक कर प्रदेश सरकार रानी दुर्गावती के प्रति सम्मान का प्रकटीकरण करेगी.

मुख्यमंत्री ने मंत्रियों को सौंपा टॉस्क

मंत्री परिषद की बैठक से पहले मोहन यादव को लंदन की एजुकेशन संस्था द्वारा रतलाम के विनोबा सीएम राइज स्कूल को विश्व के सर्वश्रेष्ठ स्कूल पुरस्कार 2024 के नवाचार श्रेणी में शीर्ष तीन फाइनलिस्ट में शामिल किए जाने का प्रमाण पत्र सौंपा गया. यह प्रमाण पत्र एमएसएमई मंत्री चैतन्य कश्यप द्वारा सौंपा गया. मंत्री परिषद को संबोधित करते हुए मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश में सोयाबीन उपार्जन के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो रही है. सभी मंत्री और जनप्रतिनिधि ज्यादा से ज्यादा किसानों का नामांकन कराने की कोशिश करें. समर्थन मूल्य पर गुणवत्ता वाला सोयाबीन उपार्जित किया जाए.

ये भी पढ़ें:

मध्य प्रदेश में सोयाबीन की इस तारीख से खरीद शुरु, मोहन कैबिनेट ने MSP पर रास्ता किया साफ

मोहन यादव सरकार का उद्योगपतियों को जमीन देने का नया प्लान, होम लोन की तरह बंटेगी इंडस्ट्री के लिए जमीन

सागर के बाद रीवा और नर्मदापुरम में होगा रीजनल कॉन्क्लेव

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव 27 सितंबर को सागर में होगा. इसके बाद रीवा, नर्मदापुरम और शहडोल में भी दिसंबर 2024 तक क्षेत्रीय इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव आयोजित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि कोलकाता में हुए रोड शो और उद्योगपतियों व निवेशकों से चर्चा में 700 से अधिक उद्योगपतियों और निवेशकों ने प्रदेश में निवेश को लेकर रुचि दिखाई है. प्रदेश में लगभग 20 हजार करोड़ रूपए का निवेश संभावित है. देश के 16 प्रमुख उद्योग समूह प्रदेश में इकाईयां लगाने के इच्छुक हैं. बिरला समूह द्वारा बड़नगर उज्जैन में सीमेंट इकाई लगाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details