इंदौर: मध्य प्रदेश में सबसे समृद्ध कहे जाने वाले मालवा अंचल के इंडस्ट्रियल सेक्टर और यहां मौजूद व्यापक लैंड पूल दुनिया भर के निवेशकों की पहली पसंद है. यही वजह है कि राजधानी भोपाल में आयोजित होने जा रहे ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के पहले ही इंदौर और इंदौर के आसपास विकसित हो रहे इंडस्ट्रियल सेक्टर में निवेश के लिए डेढ़ लाख करोड़ के प्रस्ताव सरकार को मिल चुके हैं. इतना ही नहीं इस समिट में राज्य सरकार यहां मौजूद करीब 10 हजार हेक्टेयर का लैंड बैंक पर अरबों के निवेश को लेकर आश्वस्त नजर आ रही है.
ग्लोबल इंवेस्टर समिट का शुभ संकेत, मालवा अंचल से मिले डेढ़ लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव - BHOPAL GLOBAL INVESTORS SUMMIT
भोपाल में 24-25 फरवरी को ग्लोबल इंवेस्टर समिट होगी. इंदौर के इंडस्ट्रियल सेक्टर में निवेश के लिए डेढ़ लाख करोड़ के प्रस्ताव सरकार को मिले.
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Feb 9, 2025, 8:57 AM IST
दरअसल, भोपाल में 24 और 25 फरवरी को आयोजित होने जा रही है ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के पहले इंदौर और इंदौर के आसपास के निवेशक भी निवेश की संभावनाएं टटोल रहे हैं. इनमें निवेश को लेकर अधिकांश प्राथमिकता इंदौर, पीथमपुर, देवास और उज्जैन और आसपास ही है. ऐसे में सरकार की कोशिश है कि इंदौर के इकोसिस्टम की तरह ही अन्य औद्योगिक केन्द्रों पर ही निवेश लाया जाए. बावजूद इसके अधिकांश का फोकस इंदौर रीजन ही है.
- ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट से बदल जाएगी भोपाल की तस्वीर, खर्च होंगे 12 करोड़ रुपए, जानिए कहां दिखेगा बदलाव
- मोहन यादव सरकार का मास्टर प्लान, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में सेक्टर बेस्ड होगा मंथन
20 नई पॉलिसी लाई जाएंगी
ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के पहले सुगम निवेश के लिए विभिन्न सेक्टर के लिए 20 नई नीति लाई जा रही है. जिनमें पर्यटन स्टार्टअप, फिल्म उद्योग मुख्य रहेगी. इन पॉलिसी को वर्तमान में देश और दुनिया में हो रहे विकास कार्य और नीतियों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. जिससे की निवेश और निवेशकों को आकर्षित किया जा सके.