मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कलेक्टर, एसपी और कर्मचारियों की ट्रांसफर लिस्ट तैयार, मोहन यादव देने जा रहे हरी झंड़ी

मुख्यमंत्री मोहन यादव और मुख्य सचिव अनुराग जैन त्योहारों बाद नई प्रशासनिक टीम बनाएंगे. कयास हैं ट्रांसफर लिस्ट में विवादों से घिरे अधिकारियों का नंबर पहले आएगा.

Officers New Posting
एमपी में हो सकता है प्रशासनिक बदलाव (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 10, 2024, 6:43 PM IST

Updated : Oct 11, 2024, 10:37 AM IST

भोपाल: मध्य प्रदेश में त्योहारों के बाद बड़ा प्रशासनिक बदलाव हो सकता है. असल में प्रदेश के नए मुख्य सचिव अनुराग जैन के कमान संभालने के बाद ये माना जा रहा है कि सीएम डॉ. मोहन यादव और नए प्रशासनिक मुखिया त्योहार बाद नई प्रशासनिक टीम तैयार करेंगे. जानकारी के मुताबिक, फिलहाल सीएम डॉ. मोहन यादव और और मुख्य सचिव अनुराग जैन ने प्रशासनिक फेरबदल को होल्ड किया हुआ है. चूंकि इस समय दशहरे पर पूरे प्रदेश में होने वाले शस्त्र पूजन की वजह से भी जिला प्रशासन की भूमिका अहम रहेगी. लिहाजा माना जा रहा है कि त्योहार बाद ही अब मध्य प्रदेश में बड़ा बदलाव होगा.

त्योहार बाद दिखेगी नई प्रशासनिक टीम

मध्य प्रदेश में बहुप्रतीक्षित नए मुख्य सचिव ने कमान संभाल ली है. इसके बाद अब ये तय माना जा रहा है कि मध्य प्रदेश में पूरी प्रशासनिक व्यवस्था भी नए ढंग से होगी. अनुराग जैन के बाद अब पूरे प्रदेश में प्रशासनिक की एक नई टीम खड़ी होगी. फिलहाल त्योहारों की वजह से ये माना जा रहा है कि सीएम डॉ. मोहन यादव और मुख्य सचिव अनुराग जैन ने ये बदलाव स्थगित रखा है. इसी कड़ी में आईपीएस अफसरों की पोस्टिंग भी फिलहाल होल्ड पर है.

स्वच्छ छवि वाले अफसर हैं अनुराग जैन
वरिष्ठ पत्रकार पवन देवलिया कहते हैं, ''देखिए ये तो तय मानिए कि नए मुख्य सचिव आए हैं तो सीएम डॉ. मोहन यादव और नए प्रशानिक मुखिया नए सिरे से टीम तैयार करेंगे. चूंकि अनुराग जैन एक स्वच्छ छवि के अफसर हैं तो जाहिर है वही झलक उनकी टीम में भी दिखाई देगी. असल में अभी दशहरे पर पूरे प्रदेश में शस्त्र पूजा के आयोजन होने हैं इसलिए जिला प्रशासन मुस्तैद रहेगा. यही वजह है कि फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया जा सकता है. संभवत इसीलिए त्योहार बाद तक बदलाव होने की संभावना है.''

मुख्य सचिव अनुराग जैन ने प्रशासनिक फेरबदल को होल्ड किया (ETV Bharat)

Also Read:

मध्य प्रदेश में पर्ची वाली फाइलें बंद, मोहन यादव के अफसर होंगे टेक फ्रेंडली

मोहन यादव को क्यूं भाए अनुराग, मुख्य सचिव बने IAS के पास है कौन सी जादू की छड़ी

अधिकारियों की पोस्टिंग प्रमोशन में क्या होगा क्राइटेरिया
माना जा रहा है कि अधिकारियों के प्रमोशन और नई पोस्टिंग में इस बार फिल्टर सख्त होगा. जानकारी के मुताबिक, किसी अधिकारी पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं या कोई अधिकारी विवादों के घेरे में है, या कोई अधिकारी अपने विभाग में महत्वपूर्ण निर्णय लेने में देरी करता है तो इस तरह के काम वाले अधिकारी भी बदले जा सकते हैं. इसके अलावा जिन अधिकारियों को एक ही जिले में लंबा समय हो गया है वे भी बदले जाएंगे.

Last Updated : Oct 11, 2024, 10:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details