भोपाल: मध्यप्रदेश सरकार ने दीपावली के पहले आदिवासियों को बड़ा तोहफा दिया है. सरकार ने पेसा मोबिलाइजर्स का मानदेय दोगुना कर दिया है. प्रदेश के आदिवासी बहुल जिले की ग्राम सभाओं में पदस्थ रहने वाले इन पेसा मोबिलाइजर को अब 4 हजार रुपए मासिक के स्थान पर 8 हजार रुपए मानदेय प्रति माह दिया जाएगा. विजयपुर उपचुनाव के पहले मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मोबाइलजर का मानदेय बढ़ाने का ऐलान किया है.
मुख्यमंत्री ने खुद दी जानकारी
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया साइट 'एक्स' पर लिखा कि जनजातीय क्षेत्रों में ग्राम सभाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य की पूर्ति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पेसा मोबिलाइजर्स का मानदेय 4 हजार रुपए प्रतिमाह से बढ़ाकर 8 हजार रुपए प्रतिमाह करने का सरकार ने निर्णय लिया है. मुख्यमंत्री ने इसके लिए सभी पेसा मोबिलाइजर्स को बधाई दी है. पेसा मोबिलाइजर्स की नियुक्ति सरकार ने आदिवासी बहुत जिलों की ग्राम सभाओं में की है. प्रदेश में करीबन 20 जिले आदिवासी बहुल हैं. इन जिलों में पेसा मोबिलाइजर्स की संख्या 5 हजार से ज्यादा है.
Also Read: |