मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महेश्वर में मोहन यादव कैबिनेट की मीटिंग 24 जनवरी को, इस बड़े फैसले पर लगेगी मोहर - MOHAN YADAV CABINET MEETING

खरगोन के महेश्वर में मोहन यादव की कैबिनेट की मीटिंग की तैयारियां, इसमें शराब बिक्री पर बैन लगाने का होगा निर्णय.

Mohan Yadav cabinet meeting
महेश्वर में मोहन यादव की कैबिनेट की मीटिंग की तैयारियां (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 17, 2025, 12:45 PM IST

खरगोन : मध्यप्रदेश के मशहूर पर्यनट स्थल महेश्वर में 24 जनवरी को लोकमाता देवी अहिल्या बाई होल्कर की 300वीं जन्म जयंती पर मोहन यादव की कैबिनेट मीटिंग होगी. इसकी तैयारी का जायजा लेने के लिए कलेक्टर के साथ ही जनप्रतिनिधियों के दौरे लगातार हो रहे हैं. मंत्रियों और आला अफसरों के आगमन, सुरक्षा, वाहन पार्किंग ओर ठहरने की व्यवस्था कर ली गई है. इस दिन मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव महेश्वर किले में देवी अहिल्या बाई की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे.

नर्मदा रिट्रीट पर होगी मोहन यादव की कैबिनेट मीटिंग

इसके बाद अहिल्या घाट पर मां नर्मदा की पूजा अर्चना भी करेंगे. कैबिनेट की मीटिंग नर्मदा रिट्रीट में होगी. राज्य सरकार की योजना के अनुसार प्रदेश के धार्मिक शहरों में अगले वित्त वर्ष अप्रैल 2025 से शराब की दुकानें पूरी तरीके से बंद की जाएंगी. इस प्रकार का प्रावधान नई आबकारी नीति में भी करने की तैयारी है. ऐसा माना जा रहा है कि महेश्वर में होने जा रही कैबिनेट की मीटिंग में इस बात पर मोहर लग जाएगी कि धार्मिक शहरों में शराब बिक्री नहीं होगी. गौरतलब है कि खरगोन जिले का महेश्वर भी धार्मिक नगरी के रूप में जाना जाता है. ये शहर मां नर्मदा किनारे पर बसा है. इस मामले को लेकर पहले ही दो कद्दावर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और प्रहलाद सिंह पटेल कह चुके हैं कि धार्मिक नगरों में शराब बिक्री पर बैन होना ही चाहिए.

कलेक्टर व कमिश्नर महेश्वर में जनप्रतिनिधियों के साथ (ETV BHARAT)

मंडलेश्वर में कई विकास कार्यों का लोकार्पण होगा

कैबिनेट की मीटिंग बाद मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव मंडलेश्वर में कई विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री जनसभा को भी संबोधित करेंगे. सूत्रों के अनुसार मंडलेश्वर में आयोजित कार्यक्रम मुख्यमंत्री 774 करोड़ रुपए की महेश्वर-जाना पाव उद्वहन सिंचाई योजना का शिलान्यास करेंगे. इससे खरगोन जिले के महेश्वर क्षेत्र में सिंचाई सुविधाओं का विस्तार होगा.

नर्मदा रिट्रीट पर होगी मोहन यादव की कैबिनेट मीटिंग (ETV BHARAT)

मंडलेश्वर में माधव आश्रम न्यास गौशाला भी जाएंगे मुख्यमंत्री

जनसभा के बाद मुख्यमंत्री मंडलेश्वर में माधव आश्रम न्यास गौशाला भी जाएंगे. गुरुवार को खरगोन कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने महेश्वर में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की बैठक को लेकर विस्तार से चर्चा की. बैठक में सांसद गजेंद्र सिंह पटेल, विधायक बालकृष्ण पाटीदार, राजकुमार मेव, पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा, जिला पंचायत सीईओ आकाश सिंह, संयुक्त कलेक्टर सत्यनारायण दर्रो, भाजपा मंडल अध्यक्ष विक्रम पटेल नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि गजराज यादव एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details