खरगोन : मध्यप्रदेश के मशहूर पर्यनट स्थल महेश्वर में 24 जनवरी को लोकमाता देवी अहिल्या बाई होल्कर की 300वीं जन्म जयंती पर मोहन यादव की कैबिनेट मीटिंग होगी. इसकी तैयारी का जायजा लेने के लिए कलेक्टर के साथ ही जनप्रतिनिधियों के दौरे लगातार हो रहे हैं. मंत्रियों और आला अफसरों के आगमन, सुरक्षा, वाहन पार्किंग ओर ठहरने की व्यवस्था कर ली गई है. इस दिन मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव महेश्वर किले में देवी अहिल्या बाई की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे.
नर्मदा रिट्रीट पर होगी मोहन यादव की कैबिनेट मीटिंग
इसके बाद अहिल्या घाट पर मां नर्मदा की पूजा अर्चना भी करेंगे. कैबिनेट की मीटिंग नर्मदा रिट्रीट में होगी. राज्य सरकार की योजना के अनुसार प्रदेश के धार्मिक शहरों में अगले वित्त वर्ष अप्रैल 2025 से शराब की दुकानें पूरी तरीके से बंद की जाएंगी. इस प्रकार का प्रावधान नई आबकारी नीति में भी करने की तैयारी है. ऐसा माना जा रहा है कि महेश्वर में होने जा रही कैबिनेट की मीटिंग में इस बात पर मोहर लग जाएगी कि धार्मिक शहरों में शराब बिक्री नहीं होगी. गौरतलब है कि खरगोन जिले का महेश्वर भी धार्मिक नगरी के रूप में जाना जाता है. ये शहर मां नर्मदा किनारे पर बसा है. इस मामले को लेकर पहले ही दो कद्दावर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और प्रहलाद सिंह पटेल कह चुके हैं कि धार्मिक नगरों में शराब बिक्री पर बैन होना ही चाहिए.