भोपाल।मंगलवार को मोहन यादव कैबिनेट ने कई फैसले लिए. सेवरखेडी सेलारखेडी जल परियोजना की ऊंचाई बढ़ने से इसमें जल संग्रहण बढ़ेगा. इसके बाद इससे समय-समय पर शिप्रा नदी में पानी छोड़ा जाएगा, ताकि नदी के प्रवाह को सतत रूप से बनाए रखा जाए. कैबिनेट में ये फैसला भी लिया गया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन को देखते हुए 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक प्रदेश भर में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा.
स्वच्छता अभियान के तहत होंगे कई कार्यक्रम
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया "सफाई अभियान के तहत प्रदेश के हर वर्ग के लिए कार्यक्रम किए जाएंगे. मैराथन दौड़, रंगोली प्रतियोगिता जैसे कई कार्यक्रम होंगे. इसके तहत सफाई अभियान के प्रति जन जागरूकता लाई जाएगी. ग्रामीण इलाकों के ब्लॉक स्पॉट यानी जहां हमेशा गंदगी रहती है, वहां पार्क या बुजुर्गों के लिए बैठक व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए हैं. सभी नगरीय निकायों में यह अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं.
निगम व मंडल के अध्यक्ष विभागीय मंत्री होंगे
ये फैसला भी लिया गया कि प्रदेश के तमाम निगम-मंडलों में अब मंत्री ही अध्यक्ष होंगे. कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई.सरकार के फैसले के बाद प्रदेश के सभी निगम व मंडलों के अध्यक्ष पद की कमान संबंधित विभाग के मंत्री ही संभालेंगे. अभी निगम-मंडलों में संबंधित विभाग के प्रमुख सचिव अध्यक्ष होते थे. इसको लेकर पिछले दिनों सरकार के सीनियर मंत्री प्रहलाद पटेल ने मुख्यमंत्री के सामने आपत्ति जताई थी. हालांकि इसके बाद भी कई निगम-मंडलों में प्रमुख सचिव ही अध्यक्ष बन गए. प्रदेश में चिकित्सा शिक्षा विभाग और स्वास्थ्य विभाग के मर्ज होने के बाद अब दोनों विभागों का संचालनालय भी एक ही होगा. कैबिनेट ने इसके लिए 636 नए पद सृजित करने की मंजूरी दे दी.