छिंदवाड़ा। 16 साल बाद अमरवाड़ा में बीजेपी जीती है, कयास लगाए जा रहे थे कि कमलेश प्रताप शाह को मंत्री बनाया जा सकता है, लेकिन मुख्यमंत्री मोहन यादव के बयानों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनका अभी मंत्रिमंडल विस्तार करने का कोई इरादा नहीं है.
उद्योगपतियों के साथ की बैठक
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव 2024 की तैयारियों के संबंध में सिवनी, बालाघाट, पांढुर्णा और छिंदवाड़ा जिलों की समीक्षा बैठक ली और कहा कि छोटे उद्योंगो को बढ़ावा दिया जाएगा. इसके बाद मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि 'अभी अमरवाड़ा का विकास हमारी पहले प्राथमिकता है. हमारी सरकार 5 साल रहना है. अभी कम से कम 2 साल तो हमारी प्राथमिकता विकास पर है, फिर उसके बाद सोचेंगे कि हम मंत्रिमंडल का विस्तार करें या नहीं करें.
डबल इंजन की सरकार चलाने के लिए दिल्ली जाने की जरूरत
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव छिंदवाड़ा के बाद दिल्ली पहुंचे. इससे पहले ईटीवी भारत ने सवाल किया तो डॉक्टर मोहन यादव ने कहा कि 'दिल्ली तो हर दिन जाना चाहिए, क्योंकि केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार मिलकर डबल इंजन की सरकार है. केंद्र के अनुभव को प्रदेश में क्रियान्वित कर हर वर्ग का विकास उनकी प्राथमिकता है. डबल इंजन की सरकार आपस में सामंजस्य बनाकर चलेगी तो विकास भी डबल रफ्तार से होगा.