नई दिल्ली:दिल्ली सरकार ने अपने बजट में दिल्ली के लोगों की सुविधाओं के लिए जिस मोहल्ला बस सेवा की शुरुआत की घोषणा की थी वह अगले 15 से 20 दिनों में सड़कों पर दिखेंगे. इस बात की जानकारी खुद दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने दी. दरअसल, कैलाश गहलोत द्वारका के अलग-अलग सेक्टर में बनाए जा रहे मोहल्ला बस डिपो का निरीक्षण किया और इस बात की जानकारी दी.
दिल्ली सरकार ने पिछले बजट में मोहल्ला बस सेवा की जो घोषणा की थी उस पर अब अमल किया जा रहा है और द्वारका के अलग-अलग सेक्टर में मोहल्ला बस डिपो लगभग तैयार हो चुके हैं. इसको लेकर दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने द्वारका के अलग-अलग सेक्टर में इन मोहल्ला बस डिपो को बनाए जाने के काम का निरीक्षण किया गया. इस दौरान उन्होंने कहा कि दोनों ही मोहल्ला बस डिपो मेट्रो स्टेशन के आसपास तैयार किए जा रहे हैं और इसके लिए हमने डीएमआरसी से निवेदन कर वह जगह ली है.
उन्होंने बताया कि सेक्टर 9 का जो बस डिपो है वह लगभग तैयार है. जबकि, द्वारका वाले डिपो को अगस्त तक पूरी तरह से तैयार कर लिया जाएगा. साथ ही उन्होंने बताया कि सेक्टर 2 का जो डिपो है वह भी लगभग तैयार है कुछ बिजली के काम वहां बचे हुए हैं. जल्द पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि अगले 15 से 20 दिनों में दिल्ली की सड़कों पर मोहल्ला बस सेवा शुरू हो जाएगी और लोगों को इसकी सुविधा भी मिलने लगेगी.
ये भी बढ़ें :दिल्ली में मोहल्ला बस का ट्रायल शुरू, परिवहन मंत्री ने कहा- ट्रायल सफल रहा तो अगले महीने से चलेंगी बसें
गहलोत ने बताया कि इस सेवा के शुरू होने से फर्स्ट माइल कनेक्टिविटी और लास्ट माइल कनेक्टिविटी की जो कोशिश है वह खत्म हो जाएगी और जिन इलाकों में बड़ी बसें नहीं जा पाती हैं वहां यह मोहल्ला बस सेवा के पहुंचने से लोगों को काफी सुविधा मिलेगी. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार दिल्ली के लोगों को हर एक स्तर पर सुविधा देने के लिए प्रतिबद्ध है. दिल्ली के मुख्यमंत्री भले ही जेल में हो लेकिन दिल्ली में जो विकास कार्य की शुरुआत उनकी अगुवाई में हुई है वह लगातार जारी है और मोहल्ला बस सेवा इसी की एक कड़ी है.
ये भी बढ़ें :दिल्ली में मोहल्ला बसें चलाने की तैयारी, अगले 20 दिनों में संचालन होगा शुरू - कैलाश गहलोत