दरभंगा: पूर्णिया से नवनिर्वाचित सांसद पप्पू यादव शुक्रवार 7 जून को दरभंगा पहुंचे. जहां समर्थकों ने उनका भव्य स्वागत किया. इस अवसर पर पप्पू यादव ने समर्थकों को लड्डू खिलाकर जीत की बधाई दी. पत्रकारों से बात करते हुए पप्पू यादव ने नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने की बधाई देते हुए आशंका जतायी कि केंद्र में बनने वाली नरेंद्र मोदी की सरकार एक साल से ज्यादा समय तक नहीं चल पायेगी.
"देश की जनता ने नरेंद्र मोदी को बहुमत नहीं दिया है. क्योंकि उनके नाम पर चुनाव लड़ा गया था. उनके नाम पर 65 से 70 सीट कम आयी है. 400 पार की बात तो छोड़िए, बहुमत भी नहीं मिला. वह अपनी सरकार भी नहीं बना पाए."- पप्पू यादव, पूर्णिया के नवनिर्वाचित सांसद
बिहार में नवंबर में चुनाव होने के आसार: पप्पू यादव ने कहा कि मुझे लगता है कि यह सरकार साल भर से ज्यादा नहीं चल पाएगी. वजह बताते हुए कहा कि नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू गांधी विचारधारा के लोग हैं. उन्होंने कहा कि 2024 के नवंबर में विधानसभा का चुनाव होने जा रहा है. नीतीश कुमार को लग रहा है कि लोकसभा में जो सीट मिली है, अगर विधानसभा का चुनाव 2024 में होगा तो परिणाम उनके अनुरूप आएगा.