दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबाद से चोरी हुए मोबाइल उत्तराखंड, बंगाल और तमिलनाडु से बरामद, 118 मोबाइल रिकवर - GHAZIABAD STOLEN MOBILES RECOVERED

गाजियाबाद की ट्रांस हिंडन पुलिस ने 23 लाख रुपए कीमत के 118 गुम हुए मोबाइल फोन बरामद किए.

118 चोरी गए मोबाइल पुलिस ने मालिकों को लौटाए
118 चोरी गए मोबाइल पुलिस ने मालिकों को लौटाए (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 25, 2025, 10:10 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद की ट्रांस हिंडन पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 23 लाख रुपए कीमत के 118 गुम हुए मोबाइल फोन बरामद कर मालिकों को सौंप दिए हैं. डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटिल के नेतृत्व में पुलिस की सर्विलांस टीम ने तकनीकी साक्ष्य और सर्विलांस की मदद से खोए हुए मोबाइल फोन को बरामद करने में कामयाबी हासिल की है. खोए हुए मोबाइल वापस मिलने के बाद लोगों के चेहरे पर खुशी दिखाई दी है.

ट्रांस हिंडन ज़ोन पुलिस ने थाना इन्दिरापुरम से 35, थाना कौशाम्बी से 14, थाना खोड़ा से 20, थाना साहिबाबाद से 13, थाना लिंकरोड़ से 12, थाना शालीमार गार्डन से 6 और थाना टीलामोड़ 18 से चोरी, स्नैचिंग, लूट और खोए हुए मोबाइल बरामद कर मालिकों की पहचान कर सौंपे गए हैं.

डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटिल ने बताया कि

सीईआईआर (सेन्ट्रल इक्वीपमेंट आइडेंटीटी रजिस्ट्रर) पोर्टल पर ट्रांस हिण्डन जोन कमिश्नरेट गाजियाबाद के विभिन्न थानों पर मोबाइल चोरी, स्नैचिंग, लूट और मोबाइल खोने आदि की प्राप्त शिकायतों पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए ट्रांस हिण्डन जोन पुलिस टीम द्वारा सर्विलांस और मैनुअल इनपुट की मदद से विभिन्न कम्पनियों के कुल 118 मोबाइल फोन की बरामदगी की गई है. बरामद किए गए मोबाइल फोन की कुल अनुमानित कीमत लगभग 23 लाख रुपये है. सर्विलांस टीम द्वारा मोबाइल फोन की बरामदगी के लिये तकनीकी साक्ष्यों का गहन विश्लेषण किया गया. बरामद किये गये मोबाइल फोन को मोबाइल फोन के स्वामियों की पहचान कर प्रदान किये गये हैं.

वहीं, मोबाइल पाने वालों में शिकायतकर्ता आंचल ने बताया कि "6 फरवरी को मोबाइल फोन खो गया था. मोबाइल फोन के खोने की थाना लिंक रोड में शिकायत दर्ज कराई थी. कल रात हमें पुलिस द्वारा फोन कर बताया गया कि आपका मोबाइल फोन मिल गया है. आज हम अपना फोन लेने आए हैं. हमें अपना खोया हुआ फोन मिल गया है हम पुलिस का शुक्रिया अदा करते हैं."

गाजियाबाद से चोरी हुए मोबाइल उत्तराखंड,बंगाल और तमिलनाडु से बरामद (ETV BHARAT)
गाजियाबाद से चोरी हुए मोबाइल उत्तराखंड,बंगाल और तमिलनाडु से बरामद (ETV BHARAT)

मोबाइल पाने वालों में शिकायतकर्ता इंदिरापुरम की सोनल शर्मा ने बताया कि 15 जनवरी को इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में फोन चोरी हो गया था. इंदिरापुरम थाने में फोन खोने की शिकायत दर्ज कराई थी. फोन में ऑफिस से संबंधित तमाम जानकारियां और डाटा था. कल पुलिस द्वारा फोन कर हमें सूचना दी गई कि फोन मिल गया है आकर ले जाएं. आज हमें अपना खोया हुआ फोन मिल गया है.

118 मोबाइल पुलिस ने मालिकों को लौटाए (ETV BHARAT)

मोबाइल पाने वालों में शिकायतकर्ता हिमांशु ने बताया कि करीब एक साल पहले पिता का फोन गिर गया था. उम्मीद नहीं थी कि फोन वापस मिल सकेगा. आज खुशी महसूस हो रही है. पुलिस का हम धन्यवाद करते हैं.

118 मोबाइल पुलिस ने मालिकों को लौटाए (ETV BHARAT)
पुलिस ने कैसे किए बरामद :भारत सरकार के सीईआईआर (सेन्ट्रल इक्वीपमेंट आइडेंटीटी रजिस्ट्रर) पोर्टल पर खोए हुए मोबाइल फोन को रजिस्टर किया जाता है. पोर्टल पर रजिस्टर किए गए मोबाइल फोन को निरंतर मॉनिटर किया जाता है. मोबाइल फोन के ट्रेस होती ही पुलिस और वादी के पास अलर्ट पहुंचता है. सीईआईआर की मदद से पुलिस ने 118 मोबाइल रिकवर किए हैं.
कहां से बरामद हुए मोबाइल :गुम, चोरी या खोए हुए मोबाइल को पोर्टल पर ट्रेस होने के बाद पुलिस के लिए रिकवर करना आसान नहीं होता है. क्योंकि चोरी होने के बाद मोबाइल फोन चोरों द्वारा बेच दिए जाते हैं और देश के प्रदेशों तक पहुंच जाते हैं. 118 रिकवर किए गए मोबाइल में से कई मोबाइल तमिलनाडु, उत्तराखंड और बंगाल से बरामद किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details